रेनोल्ट ट्राइबर लांच, कई खूबियों से है लैस

रानी तालाब स्थित रेनोल्ट शोरूम पूर्णिया मोटर्स में शुक्रवार को नई वर्जन अल्ट्रा मॉड्यूलर ट्राइबर लांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 14 Sep 2019 02:49 AM (IST) Updated:Sat, 14 Sep 2019 06:33 AM (IST)
रेनोल्ट ट्राइबर लांच, कई खूबियों से है लैस
रेनोल्ट ट्राइबर लांच, कई खूबियों से है लैस

भागलपुर। रानी तालाब स्थित रेनोल्ट शोरूम पूर्णिया मोटर्स में शुक्रवार को नई वर्जन अल्ट्रा मॉड्यूलर ट्राइबर लांच की गई। भारतीय स्टेट बैंक के अपर महाप्रबंधक पुरेन्द्र कुमार ने इसकी लांचिंग की। आधुनिक सुविधाओं से लैस सात सीटर वाली की कीमत 4.95 लाख से 6.49 लाख तक है। ट्राइबर पेट्रोल वर्जन में चार मॉडल में उपलब्ध है। पूर्णिया मोटर्स के निदेशक ने बताया कि ट्राइबर बेहद आकर्षक रुप से डिजाइन किया गया है। ट्राइबर लोगों को काफी भा रहा है। बेहद स्टाइलिस, प्रोजेक्टर हेड लैंप, क्रोम ग्रिल, आलीशान, अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस सुसज्जित व अल्ट्रा मॉड्यूलर है। शोरूम के महाप्रबंधक ने बताया कि यह गाड़ी ग्राहकों को काफी आकर्षति कर रहा है। अभी तक 100 गाड़ियों की बुकिंग हो चुकी है।

------------------

पल्सर नियॉन-125 की सवारी करेंगे लोग - फोटो- 13 अजि 4

--------------

जासं, भागलपुर। आरपी सिन्हा रोड स्थित बजाज शोरूम अशोक बजाज में शुक्रवार को बजाज की नई बाइक पल्सर नियॉन 125 सीसी की लांचिंग इलाहाबाद बैंक के शाखा प्रबंधक दीपक कुमार झा ने किया। डीटीएसआइ इंजन से लैस इस मोटरसाइकिल की एक्स शोरूम कीमत 66,130 हजार रुपये हैं। महज 13,999 हजार के डाउन पेमेंट पर आसानी से इसकी खरीदारी कर सकते हैं। प्रोपराइटर आशिश रंजन ने बताया कि इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। निरंजन कुमार ने कहा कि अभी तक 500 से ज्यादा बाइक का डिलवरी आर्डर मिला है। नियॉन ब्लू, सोलर रेड और प्लेटिनम सिल्वर विद मैट ब्लैक जैसे तीन कलर में उपलब्ध है। 5-स्पीड गियरबॉक्स वाली इस मोटरसाइकिल में लगा 125 सीसी का डीटीएसआइ इंजन 12 पीएस का पावर और 11 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 140 किलो वजनी बेबी पल्सर में 11.5 लीटर का फ्यूल टैंक है।

chat bot
आपका साथी