सेतु से शहर तक रेंगते रहे वाहन

विक्रमशिला सेतु से शहर तक रविवार को वाहने रेंगते रहे। विक्रमशिला सेतु के पाया संख्या 64 और 65 के बीच दो ट्रकों के खराब होने व माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण सुबह साढ़े सात बजे जाम लग गया। इससे नवगछिया से जगदीशपुर और सबौर तक गाड़ियों की कतार लग गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Feb 2020 02:13 AM (IST) Updated:Mon, 10 Feb 2020 06:13 AM (IST)
सेतु से शहर तक रेंगते रहे वाहन
सेतु से शहर तक रेंगते रहे वाहन

भागलपुर। विक्रमशिला सेतु से शहर तक रविवार को वाहने रेंगते रहे। विक्रमशिला सेतु के पाया संख्या 64 और 65 के बीच दो ट्रकों के खराब होने व माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान करने पहुंचे श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण सुबह साढ़े सात बजे जाम लग गया। इससे नवगछिया से जगदीशपुर और सबौर तक गाड़ियों की कतार लग गई।

दोपहर 12 बजे के आसपास ट्रकों को सेतु से हटाया गया। इसके बाद वन-वे कर वाहनों का परिचालन शुरू कराया गया, लेकिन जाह्नवी चौक के समीप फिर जाम लग गया। शाम पांच बजे के बाद सेतु पर वाहनों का परिचालन सामान्य हुआ। इस दौरान जान जोखिम में डालकर लोग फुटपाथ पर बाइक चला रहे थे। दो बाइक सवार जख्मी

जाम से बचने के लिए सेतु पहुंच पथ से बरारी घाट रोड की ओर उतरने के दौरान दो बाइक सवार गिर गए। इससे दोनों जख्मी हो गए, जबकि एक अन्य बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से बाल-बाल बची। शहर के विभिन्न चौक पर लगा रहा जाम

माघी पूर्णिमा को लेकर बड़ी संख्या में लोग गंगा स्नान करने शहर पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण शहर में भी जाम लगा रहा। बरारी रोड, तिलकामांझी, कचहरी चौक, आरबीएसएस रोड समेत कई सड़कों पर सुबह आठ बजे से दोपहर डेढ़ बजे तक लोग जाम से जूझते रहे। कोट

सेतु पर दो ट्रकों के खराब होने और माघी पूर्णिमा को लेकर गंगा स्नान के लिए पहुंचे बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ के कारण जाम लगा था।

-बबलू कुमार, प्रभारी गंगा ब्रिज टीओपी, भागलपुर।

chat bot
आपका साथी