Road accident : पूर्णिया में मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में तीन की मौत, दो लोग घायल

Road accident तमाम प्रयासों के बाद भी सड़क हादसे में कमी नहीं आ रही है। शनिवार को पूर्णिया में सड़क हादसे में नारियल कारोबारी सहित तीन की मौत हो गई।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 09:24 PM (IST) Updated:Sat, 12 Sep 2020 09:24 PM (IST)
Road accident : पूर्णिया में मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में तीन की मौत, दो लोग घायल
Road accident : पूर्णिया में मोटरसाइकिल और साइकिल की टक्कर में तीन की मौत, दो लोग घायल

पूर्णिया, जेएनएन। बरसोनी टोली पीडब्लूडी मार्ग में महमदिया लोहड़ी पुल के समीप साइकिल और मोटर साइकिल की टक्कर  साइकिल सवार  और दो मोटरसाइकिल सवार सहित तीन की  मौत इलाज के लिए पूॢणया ले जाने के क्रम में रास्ते में मौत हो गई । वहीं मोटरसाइकिल सवार दो घायलों का इलाज जारी है। सूचना पाकर डगरूआ पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। घटना की बाबत प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि कसबा थाना के पकरिया गांव निवासी मो ताजुद्दीन उम्र 38 वर्ष जो नारियल बेचने का काम करता था। शुक्रवार रात्रि बरसोनी की ओर से साइकिल से अपने घर पकरिया जा रहा था।

वहीं डगरूआ थाना के भदारा ग्राम निवासी मो. नईम जो अपने ससुराल महमदिया में ही रहता था का  20 वर्षीय पुत्र मो. तारिक अपने भांजा मो. नासीर  मो मनोवर, मो मुस्ताक चारों एक ही मोटर साइकिल पर सवार थे। मोटरसाइकिल मो. तारिक चला रहा था भांजा मो. नासिर आगे और पीछे मो. मनोवर और मो. मुस्ताक बैठा था।

मोटरसाइकिल सवार भी बरसोनी से घर महमदिया आ रहा था। घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर मोटर साइकिल सवार ने लोहड़ी पुल के समीप साइकिल सवार को ठोकर मार दी, जिससे साइकिल सवार घायल हो गया, ठोकर मारने के बाद मोटर साइकिल का संतुलन बिगड गया जिससे पुल के रेलिंग  में जोड़दार ठोकर मार दिया जिससे चारों मोटर साइकिल सवार घायल हो गए। सूचना पाकर ग्रामीण सहित परिजन घटना स्थल पर पहुंचे तथा आनन फानन में रात्रि में इलाज हेतु सदर अस्पताल ले जाने लगे । जिसमें साइकिल सवार मो ताजुद्दीन  मोटर साइकिल सवार मो. तारिक मो नासीर  की मृत्यु रास्ते में ही हो गई।

जिले में लगातार सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन रोड हासदे की सूचना मिली रही है। इसका मुख्‍य वजह जर्जर सड़कों पर वाहनों का परिचालन है। साथ ही बड़े वाहन अनियंत्रित होकर चलाए जाते हैं। जिससे भी घटनाएं घट रही है।

chat bot
आपका साथी