Road accident in Katihar: रानीगंज-सरसी रोड पर बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, दो की मौत

कटिहार में भीषण रोड हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घटना रानीगंज सरसी मुख्‍य रोड की है। एक ट्रक ने बाइक को रौंद दिया। इसमें बाइक पर सवार एक महिला और एक युवक की मौत हो गई।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:35 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:35 PM (IST)
Road accident in Katihar: रानीगंज-सरसी रोड पर बाइक सवार को ट्रक ने कुचला, दो की मौत
कटिहार में भीषण रोड हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

संसू, रानीगंज(अररिया)। रानीगंज सरसी मार्ग कालाबलुआ चौक के समीप सोमवार की शाम कोयला लदे हाइवा और बाइक की टक्कर में बाइक सवार एक युवक व एक महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गया। वहीं बाइक पर सवार एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गयी। मृतक महिला पूर्णिया जिले के बनमनखी थाना क्षेत्र के मलिनिया गांव के पिंटू मंडल की पत्नी बुधनी देवी थी। दूसरा मृतक मधेपुरा जिले के परबत्ता गांव के राजो मंडल का 32 वर्षीय पुत्र ज्योतिष कुमार था।

मलिनिया गांव की रहने वाली है घायल रीता देवी 

घायल महिला रीता देवी मलिनिया गांव की रहने वाली थी। घटना को लेकर मृतक के स्वजनों ने बताया कि बाइक से ज्योतिष अपनी जेठसास बुधनी देवी व गांव की ही रीता देवी के साथ जितिया पर्व का सामान खरीदने कालाबलुआ बाजार आ रहा था। इसी दौरान कालाबलुआ चौक के पहले शिवनगर स्कूल के समीप तेज रफ्तार से आ रही हाईवा ट्रक ने जोरदार ठोकर मार दिया। तथा ट्रक में फंसे युवक व बाइक को लगभग एक सौ मीटर तक घसीटते हुए कालाबलुआ की तरफ बढ़ गया।

विरोध में स्‍थानीय लोगों ने कर दिया रोड जाम 

बाइक के फैंस जाने से ही ट्रक को छोड़ ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया है। वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा कुछ देर के लिए सड़क को जाम कर दिया गया लेकिन रानीगंज पुलिस के पहुंचते ही जाम हटा दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार, एसआई बांके बिहारी सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया। वहीं घटनास्थल पर मृतक के स्वजनों का रो रोकर बुरा हाल था। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के स्वजनों के आवेदन के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं, हादसा के बाद मौके पर बड़ी संख्‍या में लोगों की भीड़ जुट गई।   

chat bot
आपका साथी