RJD ने लगाए सरकार पर कई आरोप, बोले- संकट के दौर से गुजर रहा देश Bhagalpur news

भागलपुर में राजद की बैठक हुई। बैठक में राजद कई नेता मौजूद थे। बैठक में केन्द्र आैर राज्य सरकार को जनविरोधी सरकार बताया। कहा कि देश इस समय काफी संकट से गुजर रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 13 Nov 2019 08:54 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2019 08:54 AM (IST)
RJD ने लगाए सरकार पर कई आरोप, बोले- संकट के दौर से गुजर रहा देश Bhagalpur news
RJD ने लगाए सरकार पर कई आरोप, बोले- संकट के दौर से गुजर रहा देश Bhagalpur news

भागलपुर [जेएनएन]। राजद के पूर्व राज्यसभा सदस्य राजनीति प्रसाद ने मंगलवार को मुस्लिम कॉलेज में आयोजित महानगर राजद की बैठक में केंद्र पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार सिर्फ घोषणा सरकार बनकर रह गई है। देश का विकास दर काफी नीचे चला गया है। पर, इससे प्रधानमंत्री को कोई मतलब नहीं है।

वर्तमान परिपेक्ष में देश संकट के दौर से गुजर रहा है। युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है। सरकार दो करोड़ नौकरी देने के बदले छटनी करना शुरू कर दिया है। शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था काफी लचर है। जिला संगठन प्रभारी जाहिद अंसारी ने कहा कि किसान और गरीबों को सरकार ठगने का काम कर रही है। सह संगठन महानगर प्रभारी विनोद यादव ने कहा की भागलपुर में लगातार डेंगू से लोगों की जान जा रही है। पर, सरकार द्वारा इसे रोकने का कोई ठोस उपाय नहीं किया गया है।

बैठक सभा को जिलाध्यक्ष डॉ. तिरुपतिनाथ यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष डॉ. चक्रपाणि हिमांशु ,मु. सलाउद्दीन, मु. हुमायूं, मु. शहाबुद्दीन, मु. चांद, मु. इरशाद, मु. असगर, मु. शमीम, मिर्जा शहजादा, मु. तबरेज अहमद ने भी विचार रखे। सभा का संचालन मु. उस्मान और धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष डॉ. सलाउद्दीन अहमद ने किया।

chat bot
आपका साथी