ठंड से बचें, सर्दी-खांसी होने से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण, लगाएं मास्‍क, करें शारीरिक दूरी का पालन

कोरोना वायरस का संक्रमण दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। ठंड में संक्रमण के बढ़ने के ज्‍यादा संभावना हैं। सर्दी-खांसी होने से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। कुहासा और प्रदूषण के कारण भी लोगों का संक्रमण हो रहा है। कुहासा में धूल कण रहते हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 08:33 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 08:33 AM (IST)
ठंड से बचें, सर्दी-खांसी होने से बढ़ सकता है कोरोना संक्रमण, लगाएं मास्‍क, करें शारीरिक दूरी का पालन
बदलते मौसम में ठंड के कारण कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ रहा है।

भागलपुर, जेएनएन। बदलते मौसम में सतर्क रहने की जरुरत है। सर्दी-खांसी होने से कोरोना संक्रमण बढऩे का खतरा है। ठंड के मौसम में ही कोरोना संक्रमण में बढ़ोतरी हुई थी। इसलिए मास्क लगाए और शारीरिक दूरी का पालन करें।

विभागाध्यक्ष डॉ. संदीप लाल के मुताबिक कुहासा और प्रदूषण की वजह से भी लोग संक्रमित हो सकते हैं। कुहासा में धूल के कण मिले रहते हैं। सर्दी-खांसी होने पर छींकने और खांसने से दूसरे लोगों के संक्रमित होने की संभावना ज्यादा रहती है। इसलिए मास्क पहनना और ठंड से बचना आवश्यक है। गला में कफ रहने की वजह से कोरोना का वायरस ज्यादा अटैक करता है। दो से पांच दिनों तक कोरोना का वायरस रहता है फिर फेफड़ा को प्रभावित करता है। इसलिए ठंड से पूरी तरह बचाव करें। गर्म पानी और नींबू का सेवन करें। साथ ही मास्क लगाएं और शारीरिक दूरी का भी पालन करते रहें। डॉ. शांतनु घोष ने कहा कि विधानसभा चुनाव और पर्व त्योहार में कोरोना की जांच 20 फीसद प्रभावित रही। अगर, इनमें से कई भी संक्रमित होगा तो दूसरे को भी संक्रमित कर सकता है। दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढऩे की बड़ी यही वजह हैं। जिले में अबतक कुल 8801 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 8526 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 70 की मौत हो चुकी है।

बाहर से लौटने लगे मजदूर, कोरोना का सता रहा भय

सरायगढ़-भपटियाही प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों पर दशहरा पर्व से ही काफी संख्या में बाहर से मजदूरों की घर वापसी हो रही है। जो मजदूर लोग बाहर से अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं उनका इस बार कहीं भी कोरोना जांच नहीं की जा रही है जो कोरोना संक्रमण को बढ़ा सकता है। बाहर के मंडी में काम खत्म होने के साथ अपने-अपने घरों को लौट रहे मजदूरों में कई वैसे जगहों के भी हैं जहां वर्तमान में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ा हुआ है। संभव है कि जत्थे में लौट रहे मजदूरों में से कुछ कोरोना संक्रमित हों और उससे प्रखंड क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर परेशानी बढ़ सकती है। प्रखंड क्षेत्र के कुछ जानकारों ने बताया कि ठंड का मौसम आने के साथ ही दिल्ली सहित अन्य राज्यों में एक बार फिर कोरोना संक्रमण तीव्र गति से बढ़ रहा है। ऐसे में जिले के विभिन्न भागों में लौट रहे मजदूरों की जगह-जगह जांच होनी चाहिए थी जो नहीं हो रही है।

chat bot
आपका साथी