उम्रदराज लड़के से कराया जा रहा था निकाह, होनहार छात्रा ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- जनाजे में न आएं अब्बू और चाचा

भागलपुर में रिटायर्ड बैंक मैनेजर मुहम्मद शब्बीर की पुत्री समन शब्बीर ने सुसाइड कर लिया। वह बीते कई दिनों से तनाव में थी। घर में एकांत पसंद होनहार छात्रा ने निकाह का विरोध किया था। मां के मुताबिक सुसाइड नोट पर इसका जिक्र है कि...

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Wed, 18 May 2022 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 18 May 2022 11:42 AM (IST)
उम्रदराज लड़के से कराया जा रहा था निकाह, होनहार छात्रा ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा- जनाजे में न आएं अब्बू और चाचा
शादी का दिया जा रहा था पिता की तरफ से दबाव,।

जागरण संवाददाता, भागलपुर : जिले के इशाकचक थाना क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी रिटायर्ड बैंक मैनेजर मुहम्मद शब्बीर की पुत्री समन शब्बीर मंगलवार को फंदे पर लटक कर सुसाइड कर लिया। वह बीते कई दिनों से तनाव में रह रही थी। घर में एकांत पसंद छात्रा ने किन परिस्थितियों में खुदकुशी करने का फैसला ले लिया जबकि वह पढ़ाई में काफी होनहार थी। आसपास के लोग भी उसके आचार-व्यवहार की तारीफ किया करते थे। मामले में सुसाइड नोट की चर्चा जोरों पर है। ऐसा कहा जा रहा है कि सुसाइड नोट पर बेटी ने लिखा है, 'मेरे जनाजे पर अब्बू और चाचा न आएं।'

दरअसल, इंटरमीडिएट की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास करने वाली अमन का अचानक खुदकुशी कर लेना मोहल्ले के लोगों को भी सकते में डाल दिया है। घटना की जानकारी पर इशाकचक पुलिस मौके पर पहुंच शव का पंचनामा कराया और पोस्टमार्टम बाद शव को स्वजनों को सौंप दिया। इंस्पेक्टर अशोक कुमार के मुताबिक छात्रा पर पिता शादी का दबाव बना रहे थे। वह अभी पढ़ाई करना चाह रही थी और वकील बनने का ख्वाब देख रही थी। इधर, पड़ोसी का दबी जुबान कहना हुआ कि जिस लड़के से अमन की शादी करायी जा रही थी वो काफी उम्रदराज है। 

मौके पर पहुंची मां शमीना ने कहा, 'समन के पिता और चाचा उसे किस तरह प्रताड़ित कर रहे थे। ये उसके लिखे सुसाइड नोट से जाहिर होता है। बेटी ने सुसाइड नोट में अब्बू और चाचा को जनाजे में न शामिल होने की बात लिखी है। ये लोग उसका निकाह जबरदस्ती करवा रहे थे।'

इंस्पेक्टर की मानें, तो शादी का दबाव देने से वह काफी दुखी थी। बैंक मैनेजर मुहम्मद शब्बीर की तीन पुत्रियों में अमन एक थी। इंस्पेक्टर ने बताया कि शब्बीर ने दो शादियां की थी, दोनों में तलाक हो चुका था। अमन तनाव में रहा करती थी। घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया गया है। यहां ये भी बता दें कि मुहम्मद शब्बीर ने दो शादियां की हैं। एक पत्नी की मौत के बाद की गई दूसरी शादी भी टूट गई। मानें शब्बीर ने तलाक ले लिया।

किशोरी से दुष्कर्म का आरोपित दोषी करार - 19 मई को सुनाई जाएगी सजा, तातारपुर थाना क्षेत्र में हुई थी 29 मई 2020 को वारदात

जागरण संवाददाता, भागलपुर : पाक्सो मामले के विशेष न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत ने मंगलवार को किशोरी से दुष्कर्म के एक मुकदमे की सुनवाई पूरी करते हुए आरोपित अमन ठाकुर को दुष्कर्म कांड का दोषी करार दिया है। विशेष न्यायाधीश ने सजा सुनाने के लिए 19 मई की तिथि तय कर दी है। सरकार की तरफ से विशेष लोक अभियोजक नरेश प्रसाद राम और जयकरण गुप्ता ने बहस में भाग लिया।

घटना तातारपुर थाना क्षेत्र में 29 मई 2020 को हुई थी। अभियुक्त अमन किशोरी के घर 11 बजे रात को घुसकर उसे सोए हालत में उसका मुंह दबाकर उठा ले गया और छावनी कोठी के सामने वाली पानी टंकी के पास ले जाकर दुष्कर्म को अंजाम दिया था। घटना की बाबत पीडि़त किशोरी के पिता ने तातारपुर थाने में केस दर्ज कराया था।

chat bot
आपका साथी