गणतंत्र दिवस : शहर के इस शिक्षण संस्‍थान में हुआ भव्‍य कार्यक्रम, देखें मनमोहक तस्वीरें Bhagalpur News

शहर के आनंदराम ढांढनिया‌ सरस्वती विद्या मंदिर में गणतंत्र दिवस पर भव्‍य समारोह का आयोजन किया गया। भैया-बहनों की बेहतरीन प्रस्‍तुति से समारोह में चार चांद लग गए।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 26 Jan 2020 03:35 PM (IST) Updated:Sun, 26 Jan 2020 03:35 PM (IST)
गणतंत्र दिवस : शहर के इस शिक्षण संस्‍थान में हुआ भव्‍य कार्यक्रम, देखें मनमोहक तस्वीरें Bhagalpur News
गणतंत्र दिवस : शहर के इस शिक्षण संस्‍थान में हुआ भव्‍य कार्यक्रम, देखें मनमोहक तस्वीरें Bhagalpur News

भागलपुर, जेएनएन। आनंदराम ढांढनिया‌ सरस्वती विद्या मंदिर में रविवार को प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने भारत माता की पूजा कर गणतंत्र दिवस समारोह का शुभारंभ किया। भारत माता की तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित किया। इस अवसर पर सभी ने पुष्पार्चन कर भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने का संकल्प लिया। इसके बाद प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराया।

 

तिरंगा फहरने के साथ ही भैया-बहन सहित सभी लोगों ने सामुहिक रूप से राष्ट्रगान गाया। एक साथ भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय हिंद, महात्मा गांधी अमर रहे, सुभाष चंद्र बोस अमर रहे आदि जयघोष लगाए।

 

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंध कारिणी समिति के अध्यक्ष अतुल कुमार ढांढनिया, सचिव प्रो. शैलेश्वर प्रसाद, सदस्य नरेश कुमार खेतान, साधना झा, आनंद टेकरीवाल, जितेंद्र कुमार सिंह, मनोहर जी, समाजसेवी दीपक घोष आदि उपस्थित थे। समारोह में विद्यालय के भैया-बहन अपने-अपने अभिभावकों के साथ आए थे। सभी आचार्य भी समारोह के साक्षी बने।

विद्यालय के भैया-बहनों ने मनमोहक रंगमंचीय कार्यक्रम की प्रस्‍तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय के घोष दल में शामिल भैया-बहनों का प्रदर्शन बेहतरीन रहा। बच्चों ने मैदान में साहसिक एवं शारीरिक कार्यक्रम प्रस्‍तुत किए। दर्जन भर बच्चों के पिरामिड को देखकर सभी रोमांचित हो गए।

इस अवसर पर अग्नि चक्र के बाधा को पार कर भैया-बहनों ने खूब तालियां बटोरी। रंगमंच कार्यक्रमों से बच्चों ने पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कर दिया।

बच्चों ने गणेश बंदना से सांस्‍कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत की। आदित्य ने हिंदी में गणतंत्र दिवस पर भाषण दिया। इस अवसर पर बांग्ला गीत 'तारा रम पम पम में' की मोनमोहक और आकर्षक प्रस्तुति से सभी वाह-वाह करने लगे।

शिशु मंदिर के छोटे-छोटे बच्चों ने 'हम राही हैं हम साथी हैं हम वीर सिपाही हैं' गीत पर समूह नृत्य पेश किया। जिसमें बहन श्रावणी, स्वाति, माही, अर्पिता, दिव्यांश आदि शामिल थे।

छोटे-छोटे भैया-बहनों की झांकी भी निकाली। झांकी में देश की लड़ाई में अपनी अहम भूमिका अदा करने वाले वीरों एवं वीरांगनाएं बनकर बच्‍चे बेहतरीन अभिनय कर रहे थे। इस मनमोहक प्रस्तुति ने खूब तालियां बटोरीं। वहीं, स्काउट गाइड और एनसीसी दल के साथ घोष दल का संचलन देश के नौनिहालों ने अपनी शौर्य, ताकत, अनुशासन एवं राष्ट्रभक्ति दिखाए। इस दौरान झंडे को सलामी दिया।

प्रधानाचार्य अनंत कुमार सिन्हा ने कहा कि देश की संस्कृति की रक्षा से ही लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा। उन्‍होंने कहा कि तभी जाकर पुनः भारत विश्व गुरु बनेगा। सचिव प्रो शैलेश्वर प्रसाद ने धन्यवाद ज्ञापन किया। उपप्रधानाचार्य रवि शंकर पांडेय ने विद्यालय के शैक्षिक उत्कृष्टता की जानकारी समारोह में दी।

मंच संचालन बहन आंचल एवं अंशु ने किया। इस अवसर पर अंशुमान, धीरज कुमार मिश्र, आचार्य भीष्म मोहन झा, मनोज झा, अनीता सिन्हा, जागृति ठाकुर, वीरेंद्र किशोर राय, संजीत कुमार पाठक, अशोक कुमार, रूपम रानी, मीडिया प्रभारी पंकज उपाध्याय आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का समापन वंदे मातरम के साथ हुआ।

chat bot
आपका साथी