चलती ट्रेन में छापेमारी, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

फोटो- 19 संजय 75 -------------------------- - रेल पुलिस को मंदारहिल से भागलपुर आ रही ट्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 19 Nov 2017 09:44 PM (IST) Updated:Sun, 19 Nov 2017 09:44 PM (IST)
चलती ट्रेन में छापेमारी, बड़ी मात्रा में शराब बरामद
चलती ट्रेन में छापेमारी, बड़ी मात्रा में शराब बरामद

भागलपुर। रेल पुलिस ने शनिवार की देर रात चलती ट्रेन में छापेमारी कर बड़ी मात्रा में देशी और विदेशी शराब बरामद किया। शराब झारखंड के हसडिहा से लाया जा रहा था। पकड़ा गया शराब का अवैध कारोबारी बांका जिले के रजौन प्रखंड के राजवारा निवासी उमेश साह है। रेल पुलिस ने पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है।

इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि ट्रेन संख्या 53447 हसडिहा-भागलपुर सवारी गाड़ी से शराब की बड़ी खेप लाया जा रहा है। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष बल के साथ सड़क मार्ग से मंदारहिल पहुंच गए। वहां पहुंचने के बाद ट्रेन आई और उस पर सवार हो गए। इस बीच जांच के क्रम में बारह बोरे में रखे 2200 देशी मसालेदार शराब का 200 एम एल का पाउच, 48 बोतल अलग-अलग विदेशी शराब की बोतलें मिली। शराब का बड़ा खेप देखकर रेल पुलिस भौंचक रह गई। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि इस खंड से आने वाली सभी गाड़ियों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया गया है।

-----------------------

चोरी करने से पहले ही दबोचा गया चोर

भागलपुर। रेल पुलिस ने ट्रेन में चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले ही प्लेटफार्म से चोर को दबोच लिया। कहलगांव स्टेशन पर रविवार की अल सुबह चार बजे के आसपास जवान गश्ती कर रहे था। इस बीच एक युवक को अप प्लेटफार्म पर हरकत देखकर रेल पुलिस को शक हुआ। इस बीच मु.जहीर पूरव टोला कहलगांव को दबोच लिया। तलाशी के क्रम में उसके पास से चोरी की मोबाइल मिली। रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़ा गया चोर पहले भी जेल की हवा खा चुका है।

chat bot
आपका साथी