Purnea University: बीएड व बीटेक के छात्र-छात्राओं के लिए आनलाइन पंजीयन की तिथि घोषित

बिहार के पूर्णिया विश्वविद्यालय में बीएड व बीटेक के छात्र-छात्राओं को आनलाइन पंजीयन (रजिस्ट्रेशन) के लिए विवि की ओर से तारीख जारी कर दी गई है। छात्रों को अपने दस्तावेज के साथ विवि की आफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर रजिस्ट्रेशन कराना होगा।

By Shivam BajpaiEdited By: Publish:Fri, 08 Oct 2021 11:00 PM (IST) Updated:Fri, 08 Oct 2021 11:00 PM (IST)
Purnea University: बीएड व बीटेक के छात्र-छात्राओं के लिए आनलाइन पंजीयन की तिथि घोषित
पूर्णिया विश्वविद्यालय ने जारी की गाइडलाइन, पढ़ें रजिस्ट्रेशन की तारीख

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। पूर्णिया विश्वविद्यालय (Purnea University) द्वारा बीएड सत्र 2020-22, बीटेक सत्र 2020-24 व बीटेक एलई सत्र 2021-2024 में नामांकित छात्र-छात्राओं के लिए आनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने की तिथि घोषित कर दी गई है। आठ अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक आनलाइन पंजीयन प्रपत्र भरने की तिथि निर्धारित की गई है। विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव, पंजीयन द्वारा यह पत्र जारी कर दिया गया है। यह पत्र सभी बीएड व बीटेक कालेज के प्राचार्य को प्रेषित कर दिया गया है।

पोर्टल पर नहीं कई कालेजों का नाम, छात्र-छात्राओं को हो रही परेशानी - छात्र नेता ने कुलसचिव को सौंपा ज्ञापन, अनुकूल पहल की मांग

जागरण संवाददाता, पूर्णिया: स्कालरशिप पोर्टल पर कई महाविद्यालयों का नाम नहीं रहने से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है। इसको लेकर छात्र नेता सौरभ कुमार ने विश्वविद्यालय के कुलसचिव डा. रङ्क्षवद्र नाथ ओझा से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है और इस दिशा में अनुकूल पहल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के अधीन 15 अंगीभूत व 19 संबद्ध महाविद्यालय है। कई डिग्री कालेजों में इंटरमीडिएट की भी पढ़ाई होती है स्कालरशिप का लाभ लेने के लिए छात्र-छात्राओं द्वारा स्कालरशिप पोर्टल पर आनलाइन आवेदन किया जा रहा है।

इधर कई महाविद्यालयों का नाम पोर्टल पर नहीं रहने के कारण छात्र-छात्राएं स्कालरशिप के लाभ से वंचित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के दो ऐसे अंगीभूत कालेज हैं, जिसका नाम पोर्टल पर निबंधन नहीं किया हुआ है। जब से पूर्णिया विश्वविद्यालय अस्तित्व में आया है, तब से पूर्णिया विश्वविद्यालय द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर अपना निबंधन नहीं कराया है।

ऐसे में संबंधित कालेजों के छात्र-छात्राएं स्कालरशिप के लाभ से वंचत हो रहे हैं। इस संबंध में शिक्षा विभाग, बिहार सरकार द्वारा जारी पत्र का अनुपालन नहीं हो रहा है। उन्होंने बताया कि सत्र 2018- 19 के बीए, बीएससी एवं बीकाम और इंटरमीडिएट में पढऩे वाले छात्र -छात्राओं ने नेशनल स्कालरशिप पोर्टल पर आवेदन किया था, लेकिन संबंधित सत्र के छात्र छात्राओं को नेशनल स्कालरशिप का लाभ नहीं मिल सका।

chat bot
आपका साथी