Purnea University: एससी-एसटी छात्र-छात्राओं का नामांकन शुल्क वापस करने की उठने लगी मांग, छात्र नेताओं ने लगाए कई आरोप

पूर्णिया विवि में एससी एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं व सभी वर्ग की छात्राओं का नामांकन शुल्क वापस करने की मांग उठने लगी है। छात्र नेताओं का कहना है कि एससी-एसटी छात्र एवं सभी जातियों के छात्राओं का नामांकन शुल्क नहीं लेने का आदेश दिया गया था लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 03:39 PM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 03:39 PM (IST)
Purnea University: एससी-एसटी छात्र-छात्राओं का नामांकन शुल्क वापस करने की उठने लगी मांग, छात्र नेताओं ने लगाए कई आरोप
पूर्णिया विवि में एससी एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं का नामांकन शुल्क वापस करने की मांग उठने लगी है।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया।  पूर्णिया विश्वविद्यालय के आवश्यक निर्देश के बावजूद महाविद्यालय स्तर पर एससी एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओं व सभी वर्ग की छात्राओं का नामांकन शुल्क वापस नहीं किए जाने पर छात्र नेता सौरभ कुमार ने सवाल उठाया है। साथ ही इस दिशा में उचित पहल की मांग विश्वविद्यालय प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि इस मामले पर हर स्तर पर केवल खानापूर्ति हो रही है और छात्र-छात्राओं को कागजी दाव पेंच में उलझाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि सत्र 2018-2019 एवं 2019-2020 के संबंधित संवर्ग के छात्र-छात्राओं का शुल्क अब तक महाविद्यालयों द्वारा वापस नहीं किया गया है। सौरभ कुमार ने कहा कि सीनेट सदस्यों ने भी इस मामले में चुप्पी साध रखी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा एससी-एसटी छात्र एवं सभी जातियों के छात्राओं का नामांकन शुल्क नहीं लेने का आदेश दिया गया था लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय क्षेत्र के सभी महाविद्यालयों द्वारा नामांकन शुल्क ले लिया गया था। जब छात्र संगठनों द्वारा इस मामले को उठाया गया तो पूर्णिया विश्वविद्यालय ने पत्र जारी कर सभी महाविद्यालयों को शुल्क वापस करने को कहा था ।

विद्यार्थी परिषद में पद नहीं दायित्व दिया जाता है: अभाविप

संस,जानकीनगर (पूर्णिया) : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा जानकीनगर नगर पंचायत के चोपड़ा बाजार स्थित एनपीसी परिसर में सत्र 2021-22 में जानकीनगर विस्तार केन्द्र पुनर्गठन को बैठक आयोजित किया गया। विद्या की देवी मां सरस्वती एवं युवाओं के प्रेरणास्त्रोत स्वामी विवेकानंद के तैलचित्र के पर प्रवासी अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार, नगर अध्यक्ष प्रो. प्रेम कुमार जायसवाल, जिला संयोजक अभिषेक आनंद, नगर मंत्री विक्रम चौधरी, समाजसेवी दुर्गानंद ङ्क्षसह एवं शिक्षक रामरूप राम द्वारा संयुक्त रूप माल्यार्पण किया गया तत्पश्चात परिषद गीत के साथ बैठक प्रारंभ हुई। मौके अभाविप के राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य शशि शेखर कुमार ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के व्यापक संदर्भ में शिक्षा के क्षेत्र में कार्य करने वाला विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है, जो राजनीतिक दल से ऊपर उठकर कार्य करता है। हमारे आदर्श युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी हैं।

chat bot
आपका साथी