शराब तस्करों की तलाश में राज्य के बाहर जाएगी पुलिस, यूपी के तस्‍कर से हो रही पूछताछ

शराब तस्करी मामले में पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि स्थानीय स्तर पर किससे तस्करों का कनेक्शन है। आशंका है कि यहा कई माफिया हैं जिनका अंतरराज्यीय शराब तस्करों से कनेक्शन है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 05:59 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 05:59 PM (IST)
शराब तस्करों की तलाश में राज्य के बाहर जाएगी पुलिस, यूपी के तस्‍कर से हो रही पूछताछ
शराब तस्करों की तलाश में राज्य के बाहर जाएगी पुलिस, यूपी के तस्‍कर से हो रही पूछताछ

भागलपुर (जेएनएन)। नाथनगर में 171 कार्टन दिल्ली निर्मित शराब के साथ पकड़े गए उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर, जागीराबाद नया बस्ती निवासी मु. असलम के निशानदेही पर पुलिस तस्करों की तलाश में उत्तरप्रदेश और दिल्ली भी जा सकती है। असलम ने पुलिस की पूछताछ में कुछ लोगों के नाम बताए हैं। इसके अलावा उसके मोबाइल में भी पुलिस को कई संदिग्ध नंबर मिले हैं। जिनसे असलम लगातार बातचीत कर रहा है। पुलिस मोबाइल का सीडीआर निकालने के बाद तकनीकी अनुसंधान में भी जुट गई है। पुलिस एक-एक कर सभी नंबरों को खंगाल रही है। ताकि उसके पूरे कनेक्शन के बारे में जानकारी मिल सके।

स्थानीय कनेक्शन का पता लगा रही पुलिस

नाथनगर पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस इस बात का पता लगा रही है कि स्थानीय स्तर पर किससे तस्करों का कनेक्शन है। आशंका है कि स्थानीय स्तर पर कई माफिया हैं जिनका अंतरराज्यीय शराब तस्करों से कनेक्शन है। उसे भागलपुर में वही लोग संरक्षण देते हैं। इसके बाद भारी मात्रा में विभिन्न राज्यों के शराब का डंप कराते हैं। डंप शराब को माफिया अपने स्तर से बिक्री कराते हैं। ऐसे माफिया शहर के भीड़ भाड़ वाले इलाके से हटकर शराब को डंप कराने का काम करते हैं।

chat bot
आपका साथी