PM Modi Virtual Rally Banka : बॉटलिंग प्लांट से मिलेगा 500 लोगों को रोजगार

PM Modi Virtual Rally Banka पीएम मोदी ने आज बांका में एलपीजी बॉटलिंग प्लांट तथा एक पाइपलाइन का उद्घाटन किया। इस प्लांट से 500 लोगों को रोजगार मिलेगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Sun, 13 Sep 2020 02:31 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 02:31 PM (IST)
PM Modi Virtual Rally Banka : बॉटलिंग प्लांट से मिलेगा 500 लोगों को रोजगार
PM Modi Virtual Rally Banka : बॉटलिंग प्लांट से मिलेगा 500 लोगों को रोजगार

बांका, जेएनएन। PM Modi Virtual Rally Banka : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुसूदनपुर स्थित गैस बॉटलिंग प्लांट का रविवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से उद्घाटन किया है। उन्होंने जब अंगिका में लोगों का अभिवादन किया तो लोग गदगद  हो उठे। उन्होंने अंगिका में कहा कि इस प्लांट से इलाके के लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।

कॉरपोरेट कम्युनिकेशन, योजना और समन्वय की मुख्य प्रबंधक वीणा कुमारी ने बताया कि इस प्लांट के माध्यम से आनेवाले समय में 500 लोगों को रोजगार मिलने की उम्मीद है। 131 करोड़ से स्थापित उक्त गैस बॉटलिंग प्लांट 15 एकड़ जमीन में फैला हुआ है। यहां से प्रतिदिन 40 हजार गैस सिलिंडरों की आपूर्ति होगी।

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 11 लाख 10 हजार ग्राहकों को सेवा दी जाएगी। यहां पाराद्वीप से पाइपलाइन के जरिये गैस की आपूर्ति की जा रही है। इस प्लांट से बिहार व झारखंड तक गैस की आपूर्ति हो रही है। इसमें राज्य के बांका, भागलपुर, जमुई, अररिया, किशनगंज, कटिहार जिले के अलावा झारखंड राज्य के देवघर, दुमका, साहिबगंज व पाकुड़ जिले शामिल हैं।

बॉटलिंग प्लांट के अधिकारी सुबेंदु सुमन ने बताया कि अब तक जिले की तीन लाख से अधिक महिलाओं को धुंए व प्रदूषण वाले चूल्हों से मुक्ति मिली है। उन्हें उज्ज्वला योजना के तहत निश्शुल्क गैस कनेक्शन दिया गया है। मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री सह राज्य के समाज कल्याण मंत्री रामसेवक सिंह, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामनारायण मंडल, सांसद गिरिधारी यादव, विधान पार्षद मनोज यादव, डीएम सुहर्ष भगत आदि मौजूद थे। इसके पूर्व सभी अतिथियों को प्लांट की ओर से मधुबनी पेटिंग्‍स व बुके देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सात राज्यों को पाइप लाइन से गैस पहुंचने की यह सबसे बड़ी विश्व की परियोजनाओं में एक हो जाएगी। बिहार को आज समर्पित किए गए दोनों प्लांट में सवा करोड़ से ज्यादा सिलेंडर भरने की क्षमता है। दोनों प्लांट से पूर्वी और उत्तर बिहार के तमाम जिलों को इसकी सुविधा मिलेगी। यही नहीं, झारंखड के गोड्डा, देवघर, दुमका, पाकुड़ समेत कई जिलों को इसका लाभ मिलेगा।

chat bot
आपका साथी