मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री में हो सकती है पीजी की पढ़ाई Bhagalpur News

मंडल भवन के समीप विभाग का एक भवन निर्माणाधीन है। यहां पुस्तकालय और लेक्चर थियेटर का निर्माण किया जा रहा है। छह माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 01:23 PM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 01:23 PM (IST)
मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री में हो सकती है पीजी की पढ़ाई Bhagalpur News
मेडिकल कॉलेज के बायोकेमेस्ट्री में हो सकती है पीजी की पढ़ाई Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के बायोकेमेस्ट्री विभाग में पीजी (स्नातकोत्तर) की पढ़ाई की उम्मीद जगी है। चंडीगढ़ मेडिकल कॉलेज से आई मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की इंस्पेक्टर डॉ. जसविंदर कौर ने बायोकेमेस्ट्री विभाग में शिक्षकों एवं संसाधनों के बारे में जानकारी ली। एमसीआइ के मानक पर विभाग खरा उतरा तो पीजी में दो सीटों के नामांकन की स्वीकृति मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान डॉ. कौर संतुष्ट दिखीं। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. हेमंत कुमार सिन्हा ने कहा कि मंडल भवन के समीप विभाग का एक भवन निर्माणाधीन है। यहां पुस्तकालय और लेक्चर थियेटर का निर्माण किया जा रहा है। छह माह में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। डॉ. कौर अस्पताल भी गईं और ब्लड बैंक, क्लीनिकल पैथोलॉजी और विमटा लैब का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्राचार्य, अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल, विभागाध्यक्ष डॉ. यूएस चौधरी, डॉ. वर्षा सिन्हा सहित कई चिकित्सक मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी