यात्रीगण कृपया ध्यान दें.... अब एमएसटी पर फरक्का और बाढ़ तक कर सकते हैं सफर

अब तक भागलपुर से 130 से 150 किलोमीटर तक है पास निर्यात होते थे इससे ज्यादा किलोमीटर का सफर करने पर दो शिफ्ट में पास बनता है। किमी का दायरा बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 14 Jan 2019 09:57 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 04:57 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें.... अब एमएसटी पर फरक्का और बाढ़ तक कर सकते हैं सफर
यात्रीगण कृपया ध्यान दें.... अब एमएसटी पर फरक्का और बाढ़ तक कर सकते हैं सफर

भागलपुर [जेएनएन]। दैनिक और त्रिमासिक पास पर सफर करने वाले पैसेंजर्स को रेलवे ने नए साल में एक और तोहफा दिया है। अभी तक भागलपुर से 130 से 150 किमी के दायरे तक ही एमएसटी (मासिक सर्विस टिकट) मिलते थे। पर, अब इसका दायरा बढ़ाकर 160 किमी कर दिया गया है। पैसेंजर भागलपुर से फरक्का, बाढ़, वाया किउल जमुई, नवादा, वासुदेवपुर तक सफर कर सकते हैं। रेलवे की ओर से इसका नोटिफिकेशन जारी कर दी गई है। यह सुविधा तीन से चार दिनों में मिलने लगेगी।

पांच से छह हजार रोजाना करते हैं सफर

अभी भागलपुर से रोजाना एमएसटी लेकर पांच से छह हजार लोग सफर करते हैं। इसमे व्यापारी, निजी, सरकारी नौकरी व पढ़ाई करने के वाले हैं। हर माह नियमित यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए सीजन या मासिक पास बनवाकर यात्रा का अधिकार करने का नियम है। भागलपुर शहर सहित कहलगांव, साहिबगंज, जमालपुर, मुंगेर बरियारपुर, किऊल, मोकामा स्थान से बड़ी संख्या में यात्री रोजाना निजी व सरकारी नौकरी के लिए मासिक पास बनवाकर यात्रा करते है।

दो शिफ्ट में बनता था, मेल और सुपरफास्ट में लागू नहीं

अब तक भागलपुर से 130 से 150 किलोमीटर तक है पास निर्यात होते थे इससे ज्यादा किलोमीटर का सफर करने पर दो शिफ्ट में पास बनता है। किमी का दायरा बढ़ने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। रेलवे पास मेल और सुपरफास्ट में मान्य नहीं है। पैसेंजर और एक्सप्रेस ट्रेन में ही सफर कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी