सात मरीजों का लेप्रोस्कोपिक विधि से हार्निया और गॉलब्लाडर का हुआ ऑपरेशन

मायागंज अस्पताल में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की बिहार शाखा द्वारा आयोजित अधिवेशन के पहले दिन लेप्रोस्कोपिक विधि से सात मरीजों के हार्निया और गॉलब्लाडर का ऑपरेशन किया गया। मरीजों का ऑपरेशनं दिल्ली के डॉ. राजेश खुल्लर पटना के डॉ. पीके सिन्हा और पूणे की डॉ. ज्योत्सना कुलकर्णी ने किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Nov 2019 02:21 AM (IST) Updated:Sat, 16 Nov 2019 06:15 AM (IST)
सात मरीजों का लेप्रोस्कोपिक विधि से हार्निया और गॉलब्लाडर का हुआ ऑपरेशन
सात मरीजों का लेप्रोस्कोपिक विधि से हार्निया और गॉलब्लाडर का हुआ ऑपरेशन

भागलपुर । मायागंज अस्पताल में एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की बिहार शाखा द्वारा आयोजित अधिवेशन के पहले दिन लेप्रोस्कोपिक विधि से सात मरीजों के हार्निया और गॉलब्लाडर का ऑपरेशन किया गया। मरीजों का ऑपरेशनं दिल्ली के डॉ. राजेश खुल्लर, पटना के डॉ. पीके सिन्हा और पूणे की डॉ. ज्योत्सना कुलकर्णी ने किया।

ऑपरेशन का सीधा प्रसारण अस्पताल के ऑडिटोरियम में भी किया जा रहा था, जहां डॉक्टर बैठे हुए थे। ऑपरेशन में सर्जरी विभाग के अध्यक्ष डॉ. मृत्युंजय कुमार, डॉ. बीके जायसवाल आदि चिकित्सक भी शामिल हुए।

इस अवसर पर डॉ. सीएम उपाध्याय, डॉ. पंकज झा, डॉ. जेपी सिन्हा, डॉ. कुमार रत्‍‌नेश, डॉ. प्रवीण सहित अन्य डॉक्टर उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी