टीएमबीयू में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को ही हास्टल में रहने की अनुमति, कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन

टीएमबीयू में परीक्षा देने वाले छात्रों को ही हास्‍टल में रहने की अनुमति दी जाएगी। साथ ही कोरोना गाइडलाइन का हास्‍टल के अंदर कड़ाई से पालन कराया जाएगा। सरकार के निर्देश के बाद बाकी छात्रों को हास्‍टल खाली करने का...

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 08 Jan 2022 01:33 PM (IST) Updated:Sat, 08 Jan 2022 01:33 PM (IST)
टीएमबीयू में परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को ही हास्टल में रहने की अनुमति, कोरोना गाइडलाइन का किया जाएगा पालन
टीएमबीयू में परीक्षा देने वाले छात्रों को ही हास्‍टल में रहने की अनुमति दी जाएगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण हास्टलों को खाली करने का आदेश जारी किया है। इस लेकर टीएमबीयू के कालेजों ने भी अपने विद्यार्थियों के लिए हास्टल खाली करने को लेकर निर्देश जारी किया है। हालांकि कालेजों का कहना है कि जिन विद्यार्थियों की परीक्षाएं चल रही हैं, उनकी मजबूरी है। उन लोगों को रहने दिया जाएगा। बाकी विद्यार्थियों से हास्टल खाली कराने को लेकर कवायद शुरू कर दी गई है।

एसएम कालेज के प्राचार्य डा. रमन सिन्हा ने कहा कि अभी पार्ट थ्री की परीक्षा चल रही है। ऐसे में परीक्षा देने वाली छात्राओं से हास्टल खाली नहीं कराया जाएगा। उन लोगों के लिए कोविड प्रोटोकाल का सख्ती से पालन करने को लेकर निर्देश जारी किया गया है। बाकी जिन छात्राओं की परीक्षा नहीं है, उनसे हास्टल खाली कराया जाएगा। मारवाड़ी कालेज के प्राचार्य ने कहा है कि छात्रों को हास्टल खाली करने का निर्देश दिया जाएगा। परीक्षा देने वाले छात्रों के रहने पर विचार किया जा रहा है।

टीएनबी कालेज के प्राचार्य डा. संजय कुमार चौधरी ने कहा कि हास्टल खाली करने के लिए विद्यार्थियों को निर्देश दिया जाएगा। सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक हास्टल खाली कराया जाएगा। परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की व्यवस्था को लेकर निर्णय लिया जाएगा। वहीं टीएमबीयू के पीजी महिला एवं पुरूष छात्रावास को खाली करने को लेकर शनिवार को डीएसडब्ल्यू बैठक के बाद निर्णय लेंगे।

सीनेट की होगी आनलाइन बैठक, बदलेगा आयोजन स्थल

कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को लेकर अब 12 जनवरी को आफलाइन मोड में होने वाली सीनेट की बैठक पर संशय की स्थिति है। इस लेकर टीएमबीयू सरकार के गाइडलाइ को मानते हुए आनलाइन बैठक पर विचार कर रही है। इस लेकर शुक्रवार को प्रतिकुलपति प्रो. रमेश कुमार की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें आनलाइन बैठक करने और आयोजन स्थल टीएनबी कालेज से बदलने को लेकर निर्णय लगभग तय है। इस पर शनिवार को अंतिम सहमति होगी।

chat bot
आपका साथी