अब लो वोल्टेज की नहीं रहेगी समस्या, ग्रिड में लगाया गया कैपेसिटर बैंक Bhagalpur News

वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए बाद में सिविल सर्जन टीटीसी विक्रमशिला हबीबपुर समेत अन्य फीडरों में भी कैपेसिटर बैंक यंत्र लगाने की योजना है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 10:09 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 10:09 AM (IST)
अब लो वोल्टेज की नहीं रहेगी समस्या, ग्रिड में लगाया गया कैपेसिटर बैंक Bhagalpur News
अब लो वोल्टेज की नहीं रहेगी समस्या, ग्रिड में लगाया गया कैपेसिटर बैंक Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। भागलपुर और आसपास के कई इलाकों में अब लो वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी। इसके समाधान के लिए सोमवार को सबौर पावर ग्रिड में कैपेसिटर बैंक नामक उपकरण लगाया गया है। इस उपकरण को लगाने के लिए बरारी, मायागंज, जेल, मोजाहिदपुर, अलीगंज, जगदीशपुर, सबौर और गोराडीह फीडरों से जुड़े इलाकों की दो घंटे बिजली आपूर्ति बंद की गई थी।

वोल्टेज की समस्या के समाधान के लिए बाद में सिविल सर्जन, टीटीसी, विक्रमशिला, हबीबपुर समेत अन्य फीडरों में भी कैपेसिटर बैंक यंत्र लगाने की योजना है। संचरण के सहायक अभियंता सिवेश कुमार के अनुसार ग्रिड में कैपेसिटर बैंक वोल्टेज को बढ़ाने के लिए लगाया गया है। इस उपकरण के लगाने के बाद बरारी, मायागंज, जेल, मोजाहिदपुर, अलीगंज, जगदीशपुर और गोराडीह फीडर से संबंधित क्षेत्रों में लो वोल्टेज की समस्या नहीं रहेगी। समान वोल्टेज रहेगा।

उपकरण लगाने के लिए ही दो घंटे के लिए उपरोक्त फीडरों की बिजली आपूर्ति बंद की गई थी। उन्होंने बताया कि कहलगांव एनटीपीसी बांका के खड़हरा पावर ग्रिड को बिजली देती है और सबौर ग्रिड खड़हरा ग्रिड से बिजली ले रही है।

chat bot
आपका साथी