Covid-19 coaches : कोरोना मरीजों की मदद को रेलवे तैयार, नए गेट से होगी इंट्री

Covid 19 coaches ready रेलवे दक्षिण तरफ और रेलवे अस्पताल के बगल वाले रास्ते को संख्या छह पर आने जाने के लिए तैयार कर रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 01:40 PM (IST) Updated:Thu, 16 Jul 2020 01:40 PM (IST)
Covid-19 coaches : कोरोना मरीजों की मदद को रेलवे तैयार, नए गेट से होगी इंट्री
Covid-19 coaches : कोरोना मरीजों की मदद को रेलवे तैयार, नए गेट से होगी इंट्री

भागलपुर, जेएनएन। कोरोना मरीजों के इलाज के लिए आइसोलेशन को तैयार करने में रेलवे जुट गया है। भागलपुर में दो जगहों पर आइसोलेशन कोच (कोविड-19) रहेंगे। प्लेटफार्म संख्या छह और रेलवे यार्ड में कोच खड़ी रहेंगी। प्लेटफार्म संख्या छह पर आइसोलेशन कोच में कोरोना मरीजों की एंट्री नए प्रवेश द्वार से होगी। रेलवे दक्षिण तरफ और रेलवे अस्पताल के बगल वाले रास्ते को संख्या छह पर आने जाने के लिए तैयार कर रहा है। दोनों रास्ते एक से दो दिनों में वाहनों के आने जाने के लिए बन जाएंगे।

20 जुलाई तक 24 आइसोलेशन कोच तैयार करने को कहा

मालदा रेल मंडल प्रबंधक यतेंद्र कुमार ने बताया कि राज सरकार की ओर से डिमांड के बाद मंडल ने तैयारी शुरू कर दी है। 20 जुलाई तक 24 आइसोलेशन कोच तैयार करने को कहा गया है। उन्होंने बताया कि 19 तारीख तक ही हर हाल में सभी को जंक्शन पर खड़े हो जाएंगे। डीआरएम ने कहा कि एक दर्जन कोच छह नंबर प्लेटफार्म पर खड़ी कर दी गई है। स्लीपर से लेकर दो एसी कोच लगी हैं। डीआरएम ने कहा कि रेलवे हर परिस्थिति से निपटने और मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। कोरोना महामारी से सभी को बचाने के लिए रेलवे पूरी तैयार है। जहां तक संभव होगा, बेहतर व्यवस्था की जाएगी।

प्लेटफार्म छह पर जाने के लिए दो नए रास्ते

एक दर्जन आइसोलेशन कोच फार्म संख्या छह पर लगाई गई है। प्लेटफार्म संख्या छह पर चिकित्सक और कोरोना मरीजों को पहुंचने के लिए मुख्य मुख्य द्वार से एंट्री नहीं होगी। रेलवे प्लेटफार्म छह पर जाने के लिए दो नए रास्तों का चयन किया है। इसमें से एक दक्षिण तरफ नए प्रवेश द्वारा और दूसरा रेलवे अस्पताल के बगल से रेल ट्रैक के रास्ते प्लेटफार्म संख्या छह पर जाने पर विचार किया जा रहा है। रेलवे का दावा है कि दोनों रास्ते वाहनों के आने-जाने के लिए ठीक है। जल्दी तैयार हो जाएंगे।

chat bot
आपका साथी