अब सभी एटीएम से निकलेंगे 100 के नए नोट, जानिए... बैंक की क्या है तैयारी

अभी सौ रुपये के नए नोट केवल ई-लॉबी और मुख्य शाखा के नीचे एटीएम मशीनों से निकल रहे हैं। इस कारण शहर के ज्यादातर एटीएम से 2000, 500 और 200 के नोट ही मिल रहे हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 09:58 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jan 2019 04:56 PM (IST)
अब सभी एटीएम से निकलेंगे 100 के नए नोट, जानिए... बैंक की क्या है तैयारी
अब सभी एटीएम से निकलेंगे 100 के नए नोट, जानिए... बैंक की क्या है तैयारी

भागलपुर [जेएनएन]। शहरवासियों को सभी एटीएम से सौ रुपये के नए नोट के लिए अभी इंतजार करना होगा, क्योंकि नए नोट की साइज पुराने की अपेक्षा छोटी है। इस कारण एटीएम में नए नोट नहीं डाले जा रहे हैं। ऐसे में बैंक ने एटीएम मशीन में नोट रखने वाली कैसेट को बदलेगी। एक मशीन में इसके बदलाव पर पांच से सात हजार रुपये खर्च आता है। जिले में केवल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की 140 के पास एटीएम है। सभी को बदलने की कवायद माह के अंत तक शुरू हो जाएगी। दो से तीन महीने में इसे बदलने की योजना है। दरअसल, 2000, 500, 200 और 100 के नए नोट आए हैं। 100 के छोड़ सभी नोटों के लिए एटीएम कैश ट्रैक में बदलाव कर दिया गया है। पर, अभी 100 के नोट रखने के लिए कैसेट नहीं चेंज किए गए हैं। इस कारण सौ का नोट सभी एटीएम से नहीं निकल रहे हैं।

मुख्य शाखा के पास ही मिल रहे नए नोट

अभी सौ रुपये के नए नोट केवल ई-लॉबी और मुख्य शाखा के नीचे एटीएम मशीनों से निकल रहे हैं। इस कारण शहर के ज्यादातर एटीएम से 2000, 500 और 200 के नोट ही मिल रहे हैं। पुराने नोट की छपाई बंद होने के कारण अब सौ के नए नोटों की आपूर्ति हो रही है।

एटीएम को दोबारा करना होगा दुरुस्त

बैंगनी रंग का 100 रुपए का नया नोट वर्तमान में चल रहे नीले रंग के नोट से आकार में छोटा है। मौजूदा नोट का आकार 157 मिलीमीटर लंबा और 73 मिलीमीटर चौड़ा है, जबकि नया नोट 142 मिलीमीटर लंबा और 66 मिलीमीटर चौड़ा है। इसलिए एटीएम को दोबारा री-केलिब्रेट (नए सिरे से दुरुस्त) करना जरूरी होगा।

chat bot
आपका साथी