अब बैंकों के खाताधारी भी डाकघरों से कर सकेंगे जमा-निकासी, जानिए... किस डाकघर को मिली यह सुविधा Bhagalpur News

बैंक खाताधारी प्रधान डाकघर समेत जिले के 244 कंप्यूटरीकृत डाकघरों के काउंटर पर जमा-निकासी कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल और आधार नंबर देना होगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 02 Sep 2019 07:51 AM (IST) Updated:Mon, 02 Sep 2019 07:51 AM (IST)
अब बैंकों के खाताधारी भी डाकघरों से कर सकेंगे जमा-निकासी, जानिए... किस डाकघर को मिली यह सुविधा Bhagalpur News
अब बैंकों के खाताधारी भी डाकघरों से कर सकेंगे जमा-निकासी, जानिए... किस डाकघर को मिली यह सुविधा Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। बचत बैंक खाताधारियों के लिए सोमवार से आधार इनएबल पेमेंट सिस्टम (एईपीएस) योजना डाकघरों में लागू हो जाएगा। इसके तहत बैंक के खाताधारी डाकघर से निकासी और जमा कर सकते हैं। यही सुविधा डाकघर के खाताधारियों को बैंक में मिलेगी। बैंक खाताधारी प्रधान डाकघर समेत जिले के 244 कंप्यूटरीकृत डाकघरों के काउंटर पर जमा-निकासी कर सकेंगे। इसके लिए मोबाइल और आधार नंबर देना होगा। आधार नंबर सिस्टम में डालने पर बैंकों के खाते दिखने लगेगा। जिस खाते से निकासी करना चाहेंगे उसका विकल्प चुनना होगा। एक बार में दस हजार रुपये निकाल सकेंगे। निकासी के दौरान ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आपके मोबाइल पर आएगा। इसके बाद पांच मिनट के भीतर निकासी होगी।

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक मनाएगा पहला वर्षगांठ

इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के सहायक प्रबंधक पिंटू कुमार और नवनीत कुमार ने बताया कि सोमवार को बैंक का पहला वार्षिकोत्सव मनाया जाएगा। इस अवसर पर एईपीएस योजना शुरू कर दी जाएगी। जिला शिक्षा पदाधिकारी से प्राप्त पत्र के आधार पर सरकारी स्कूलों के बच्चों का इस बैंक में खाता खोले जाएंगे। ताकि छात्रवृत्ति का लाभ मिल सके। वित्तीय समावेश के लिए नाबार्ड से इस बैंक का लिंक हुआ है। सोमवार से चिह्नित पांच गांवों धनोखर, बाखरपुर, भरतखंड नयावास, नोनसर और चक नारायणपुर में योजना के बारे में ग्रामीणों को बताया जाएगा।

अब घर बैठे मोबाइल पर खोल सकते हैं खाता

अब ग्राहक अपने मोबाइल से घर बैठे ही खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के एक साल के भीतर किसी भी डाकघर में केवाइसी कर सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने भागलपुर के पेमेंट्स बैंक को शेड्यूल बैंक का दर्जा दिया है।

chat bot
आपका साथी