पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए खुशखबरी, अब नहीं होगी पढ़ाई बाधित, जानिए Bhagalpur News

प्राचार्य ने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के नियम परिनियम के अनुसार यहां उक्त भवनों की कमी थी जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 02 Jul 2019 10:50 AM (IST) Updated:Tue, 02 Jul 2019 10:50 AM (IST)
पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए खुशखबरी, अब नहीं होगी पढ़ाई बाधित, जानिए Bhagalpur News
पॉलिटेक्निक छात्रों के लिए खुशखबरी, अब नहीं होगी पढ़ाई बाधित, जानिए Bhagalpur News

भागलपुर [अमरेन्द्र कुमार तिवारी]। राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान बरारी में अध्ययररत विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। संस्थान परिसर में 11 करोड़ की लागत से नए भवन का निर्माण होगा। इस भवन के बन जाने से अब चुनाव कार्य के कारण पढ़ाई बाधित नहीं होगी। यह जानकारी संस्थान के प्राचार्य डॉ. असीम कुमार ठाकुर ने दी है। उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रानिक्स लैब, पुस्तकालय एवं कम्प्यूटर लैब के लिए नया भवन बनाया जाएगा, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा।

प्राचार्य ने कहा कि अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआइसीटीई) के नियम परिनियम के अनुसार यहां उक्त भवनों की कमी थी, जिससे बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। लोकसभा एवं विधानसभा चुनाव कार्य के कारण संस्थान में पूर्व से स्थापित लैब सहित यहां की आधारभूत संरचना का भी बुरा हाल हो गया था।

इस बाबत विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग बिहार सरकार को नए भवन का प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति विभाग स्तर से मिल गई है। हाल में भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता भी निर्माण स्थल का निरीक्षण करने आए थे। उन्होंने भी निर्माण कार्य जल्द शुरू किए जाने की जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी