दो बच्चे वाले ही बन सकेंगे प्रस्तावक व समर्थक

नगर निकाय का चुनाव लड़ने वालों को वैसे प्रस्तावक व समर्थक चुनना होगा, जिनके मात्र दो या इससे कम बच्चे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Apr 2017 03:11 AM (IST) Updated:Thu, 20 Apr 2017 03:11 AM (IST)
दो बच्चे वाले ही बन सकेंगे प्रस्तावक व समर्थक
दो बच्चे वाले ही बन सकेंगे प्रस्तावक व समर्थक

भागलपुर । नगर निकाय का चुनाव लड़ने वालों को वैसे प्रस्तावक व समर्थक चुनना होगा, जिनके मात्र दो या इससे कम बच्चे हैं। नगर निकाय का चुनाव वही लड़ सकेंगे जिनके दो या इससे कम बच्चे हैं। तीन या इससे अधिक बच्चों के उम्मीदवार, प्रस्ताव व समर्थक के रहने पर चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अगर किसी ने दो शादी कर रखी है और तीन बच्चे के पिता हैं तो उन्हें चुनाव लड़ने की अनुमति नहीं मिलेगी। अगर दो महिलाओं का एक पति है और एक महिला को दो या इससे कम बच्चे हैं तो उक्त महिला चुनाव लड़ने की अनुमति मिल जाएगी। दो या इससे कम बच्चे के लिए उम्मीदवारों को शपथ पत्र भरना होगा। शपथ पत्र प्रस्तावक व समर्थक का भी होना था। जिनके पास शपथ पत्र नहीं होगा, उन्हें नामांकन पत्र भरने की अनुमति नहीं मिलेगी।

जिस वार्ड की जनसंख्या दस हजार से उपर है, वहां के उम्मीदवार 40 हजार रुपये तक खर्च कर सकेंगे। इससे कम जनसंख्या वाले क्षेत्र के उम्मीदवार 30 हजार रुपये तक खर्च करेंगे। नगर पंचायत व नगर परिषद के उम्मीदवार 20 हजार रुपये तक खर्च कर पाएंगे।

..................

घोड़ा व बैंड-बाजों के साथ पहुंच रहें प्रत्याशी

नगर निकाय का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी नामांकन के दौरान ही अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने लगे हैं। बुधवार को सर्वर डाउन रहने के कारण कई प्रत्याशियों ने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल नहीं कर सका। लेकिन पर्चा दाखिल करने पहुंचे उम्मीदवार घोड़ा व बैंड-बाजों के साथ पहुंचे हुए थे। बरेहपुरा क्षेत्र के एक उम्मीदवार के नामांकन जुलूस में चार घोड़ों के अलावा बैंड-बाजे भी शामिल थे। हाथों में राष्ट्रीय झंडा लिए भारी संख्या में महिलाएं, पुरुष व बच्चे नारा लगाते हुए नामांकन कराने के लिए पहुंचे हुए थे। लेकिन पहले दिन सर्वर की गड़बड़ी के कारण उनका नामांकन नहीं हो सका। नामांकन को लेकर सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। बिना पूछताछ के समाहरणालय के मुख्य द्वार से किसी को अंदर जाने के लिए नहीं दिया जा रहा है। डीआरडीए में नगर निगम का नामांकन हो रहा है, जबकि डीसीएलआर के कार्यालय के समीप नगर परिषद् सुल्तानगंज का नामांकन हो रहा है।

chat bot
आपका साथी