दूसरे दिन सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त हुई मैट्रिक परीक्षा

मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को जिले के सभी 57 केंद्रों पर दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त हुई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Feb 2018 06:34 PM (IST) Updated:Thu, 22 Feb 2018 06:34 PM (IST)
दूसरे दिन सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त हुई मैट्रिक परीक्षा
दूसरे दिन सभी केंद्रों पर कदाचारमुक्त हुई मैट्रिक परीक्षा

भागलपुर। मैट्रिक परीक्षा के दूसरे दिन गुरुवार को जिले के सभी 57 केंद्रों पर दोनों पालियों में सामाजिक विज्ञान विषय की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त हुई। जिला शिक्षा पदाधिकारी फूल बाबू चौधरी ने भी करीब दर्जन भर केंद्रों का औचक निरीक्षण कर शांतिपूर्ण परीक्षा आयोजित होने की पुष्टि की है।

जबकि विगत वर्ष दूसरे दिन दोनों पालियों को मिला चार परीक्षार्थी निष्कासित किए गए थे। जिसमें तीन छात्राएं एवं एक छात्र शामिल था। डीईओ ने कहा कि हाल के वर्षो में कदाचार को लेकर छात्रों एवं अभिभावकों की मानसिकता बदली। अब विद्यार्थी परीक्षा में नकल से तौबा करने लगे हैं।

एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि वाट्सएप पर प्रश्न पत्र वायरल करने की सूचना महज अफवाह है। इस पर बच्चों को कभी ध्यान नहीं देना चाहिए। अभिभावकों को भी ऐसे अफवाह से अलर्ट करने की उन्होंने सलाह दी है।

chat bot
आपका साथी