Coronavirus Bhagalpur Update : संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के लिए गए सैंपल

Coronavirus Bhagalpur News Update भागलपुर में कोरोना संक्रमण के कुल 11 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से दो लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं और नौ लोग आइसोलेट किए गए हैं।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 05 May 2020 09:48 AM (IST) Updated:Tue, 05 May 2020 03:05 PM (IST)
Coronavirus Bhagalpur Update : संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के लिए गए सैंपल
Coronavirus Bhagalpur Update : संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों के लिए गए सैंपल

भागलपुर, जेएनएन। Coronavirus Bhagalpur News Update : कोरोना संक्रमितों के संपर्क में आने वाले 48 लोगों के सैंपल जांच के लिए गए। सैंपल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लिए गए। मंगलवार को भी सुबह से सैंपल लिया जा रहा है। इससे पहले, जेवाहरलाल नेहरू चिकित्‍सा महाविद्यालय में सोमवार को 45 लोगों की स्क्रीनिंग की गई। इसमें से एक संदिग्ध को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया, जबकि 44 लोगों को घर में रहने की सलाह दी गई।

रविवार को छह लोग कोरोना से संक्रमित मिले, इनमें से एक मुंगेर का है। इसके अलावा भागलपुर, नवगछिया, बिहपुर, कहलगांव और सबौर के भी एक-एक व्यक्ति संक्रमित शामिल हैं। सोमवार को जिन लोगों के सैंपल लिए गए हैं उनमें नवगछिया के 11, बिहपुर के आठ, सबौर के 14 और कहलगांव के 12 लोग शामिल हैं।

पीरपैंती में क्वारंटाइन सेंटर का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने देर शाम मानिकपुर में लक्ष्मी नारायण इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में बने क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने सेंटर पर मौजूद मजिस्ट्रेट व अन्य कर्मियों से पूछताछ कर जानकारी ली। पंजी का अवलोकन किया। केंद्र पर रह रहे चार लोगों से पूछताछ कर भोजन आदि व्यवस्था की जानकारी ली। मानिकपुर मुखिया प्रतिनिधि अरविंद साह ने सफाई कर्मी के लिए पीपीई किट की मांग की। डीएम ने बीडीओ को सफाई कर्मी के लिए किट उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। सीओ एवं बीडीओ को लगातार निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। प्रखंड कार्यालय पहुंचकर वहां विभिन्न कक्ष में रात्रि कार्य कर रहे 35 कंप्यूटर ऑपरेटर व कर्मियों को धन्यवाद दिया।

प्रखंड क्वारंटाइन केंद्रों पर निर्वाध बिजली आपूर्ति

जिले के प्रखंड क्षेत्र में बनाए गए क्वारंटाइन केंद्रों पर निर्वाध बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बिजली विभाग की ओर से की गई है। कई क्वारंटाइन केंद्रों पर बिजली का कनेक्शन नहीं था जहां तत्काल कनेक्शन दिया गया। सहायक विद्युत अभियंता दीपक कुमार चौधरी ने बताया कि सोमवार को ग्रामीण क्षेत्र के कई क्वारंटाइन केंद्रों पर बिजली आपूर्ति की व्यवस्था की गई। सभी केंद्रों पर बिजली की आपूर्ति निर्वाध की जा रही है।

chat bot
आपका साथी