Coronavirus Bhagalpur Update : JLNMCH के कोरोना जांच लैब में लगा ताला, किट भी समाप्त

Coronavirus Bhagalpur News Update JLNMCH के आइसोलेशन वार्ड में अभी भी 25 संक्रमित भर्ती है। इसमें से हर दिन चार से पांच लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया जाता था।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 12 May 2020 09:20 AM (IST) Updated:Tue, 12 May 2020 02:14 PM (IST)
Coronavirus Bhagalpur Update : JLNMCH के कोरोना जांच लैब में लगा ताला, किट भी समाप्त
Coronavirus Bhagalpur Update : JLNMCH के कोरोना जांच लैब में लगा ताला, किट भी समाप्त

भागलपुर, जेएनएन। Coronavirus Bhagalpur News Update : तामझाम के साथ तीन मई को जेएलएनएमसीएच में खुले कोरोना जांच लैब में सोमवार की शाम ताला लग गया। एक तरफ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वहीं जांच लैब बंद होने से स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर प्रश्नचिन्ह लगना शुरू हो गया है। मंगलवार से जेएलएनएमसीएच में भर्ती संक्रमितों का सैंपल को पटना भेजा जाने लगा।

मंगलवार को जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल से नौ मरीजों को छुट्टी दे दी गयी है। इसमें पांच भागलपुर के हैं। इसके अलावा बांका के दो, जामताड़ा और मुंगेर के एक मरीज शामिल है। सभी का रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आया। 

अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में अभी भी 25 संक्रमित भर्ती है। इसमें से हर दिन चार से पांच लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया जाता था। सोमवार की दोपहर तक तक तो जांच भागलपुर में हुई। लेकिन मंगलवार से जेएलएनएमसीएच में भर्ती संक्रमितों का सैंपल को पटना भेजा जाएगा। दरअसल, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव के निर्देश पर तीन मई से जेएलएनएमसीएच में कोरोना की जांच हो रही थी। जांच शुरू होने से पहले स्वास्थ्य विभाग ने 360 किट उपलब्ध कराए थे। भागलपुर में जांच सुविधा शुरू होने के बाद यहां जिले के अलावा बांका, कटिहार, पूर्णिया जिलों से भी सैंपल भागलपुर पहुंच रहे थे। शुरुआत में जांच सैंपल कम आने के कारण सभी सैंपल का जांच चल रहा था। छह मई से संदिग्धों की संख्या बढ़ जाने के कारण धीरे-धीरे किट समाप्त होने लगा। नौ मई को माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित कुमार ने प्राचार्य को पत्र लिखकर किट की कमी के चलते जांच नहीं होने की बात कही। इसके बाद प्रधान सचिव ने किट उपलब्ध होने तक जांच सैंपल पटना भेजने को कहा।

रिपोर्ट के लिए अब 72 घंटे का इंतजार

भागलपुर में जांच सुविधा शुरू होने से रिपोर्ट पांच से छह घंटे में मिल जाती थी। लेकिन, अब रिपोर्ट पटना से आएगी। अस्पताल के एंबुलेंस से सैंपल को पटना भेजा जाएगा। इस कारण रिपोर्ट आने में 48 से 72 घंटे का समय लग जाएगा।

सदर अस्पताल से भेजे गए 50 सैंपल

सोमवार को सदर अस्पताल से 50 सैंपल भेजे गए। सिविल सर्जन डॉ. विजय कुमार सिंह ने बताया कि रविवार को भेजे गए 35 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार तक आएगी। इधर, जेएलएनएमसीएच में भर्ती पांच मरीजों का सैंपल लिया गया। स्वास्थ्य प्रबंधक सुनील गुप्ता ने बताया कि सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है।

छह प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन  सेंटर से जांच हेतु भेजा भागलपुर

शाहकुंड प्रखंड के मध्य विद्यालय अंबा एवं मध्य विद्यालय सुखसरोवर के क्वारंटाइन सेंटर से कुल 6 प्रवासी मजदूरों को कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह पर जांच के लिए भागलपुर भेजा गया है। इसकी जानकारी देते हुए शाहकुंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जयप्रकाश ङ्क्षसह ने बताया कि मध्य विद्यालय अंबा से 4 एवं मध्य विद्यालय सुखसरोवर से 2 प्रवासी मजदूरों को जांच हेतु भागलपुर भेजा गया है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि उपरोक्त मजदूर मुंबई एवं दिल्ली के कंटेंटमेंट जोन से आया था। इसी के मद्देनजर रैंडम जांच हेतु भागलपुर भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी