Coronavirus Bhagalpur Update : क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, जिले में अब तक मिले 38 मरीज

Coronavirus Bhagalpur News Update जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 और राज्य में 1423 हो गई है। भागलपुर जिले में सोमवार को तीन मरीज नवगछिया व एक नाथनगर के मिले थे।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 19 May 2020 09:33 AM (IST) Updated:Tue, 19 May 2020 04:46 PM (IST)
Coronavirus Bhagalpur Update : क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, जिले में अब तक मिले 38 मरीज
Coronavirus Bhagalpur Update : क्वारंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे अधिकारी, जिले में अब तक मिले 38 मरीज

भागलपुर, जेएनएन। Coronavirus Bhagalpur News Update : जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्‍या में से लोग दहशत में हैं। अधिकारी भी इसे नियंत्रण करने में परेशान हैं। मंगलवार से सुबह के जिले के वरीय अधिकारी क्वारंटाइन सेंटर पहुंचे। प्रवासियों से आने से कोरोना संक्रमितों की संख्‍या काफी बढ़ी है। मंगलवार को भागलपुर के नारायणपुर में दो मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। 

इससे पहले बिहार में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 103 नए मामले मिले हैं। इनमें अधिकांश प्रवासी हैं, जो राज्य के अलग-अलग प्रखंडों में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर में हैं। भागलपुर जिले में चार नए मरीज मिले। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 और राज्य में 1423 हो गई है। भागलपुर जिले में तीन मरीज नवगछिया और एक नाथनगर से है। नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के तीन पॉजिटिव कर्मचारियों में दो नर्सें हैं। नाथनगर में मिला मरीज 14 मई को दिल्ली से आया था। कोरोना से राज्य में नौवीं मौत हुई है। राज्‍य में अब तक कुल 494 संक्रमितों ने कोरोना को पराजित किया है।

जेएलएनएमसीएच में तीन दिन बाद फिर बंद हो जाएगी कोराना जांच

जेएलएनएमसीएच में तीन दिन बाद फिर से कोरोना की जांच बंद हो सकती है। अस्पताल में केवल तीन दिनों के लिए जांच किट है। दरअसल, किट नहीं मिलने के कारण आठ दिनों से जांच बंद था। स्वास्थ्य विभाग से 200 किट मिलने के बाद सोमवार से फिर से जांच शुरू की गई। सोमवार को 26 सैंपल की जांच की गई। इनमें 13 सैंपल जेएलएनएमसीएच और 13 सदर अस्पताल से लिए गए थे। इसमें से आइसोलेशन वार्ड में भर्ती पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जेएलएनएमसीएच के अधिकारियों ने बताया कि अगर शीघ्र किट उपलब्ध नहीं कराया गया तो तीन दिनों के बाद जांच फिर बंद हो जाएगी।

कोरोना से जंग जीत कर लौटे सात लोग

जवाहर लाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) में भर्ती सात लोग कोरोना से जंग जीत कर घर लौट गए। इन लोगों को आइसोलेशन वार्ड में आठ और नौ मई को भर्ती किया गया था। इसमें सबौर के तीन, जबकि गोराडीह, लोदीपुर, सुलतानगंज और कटिहार के एक-एक मरीज शामिल हैं।

वहीं, रविवार को भी पांच लोगों को छुट्टी दी गई थी। इसमें भागलपुर के चार और बांका के एक मरीज शामिल थे। नोडल पदाधिकारी डॉ. हेम शंकर शर्मा ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में भर्ती 13 कोरोना पॉजिटिव के सैंपल को जांच के लिए पटना भेजा गया था। इसमें से सात की रिपोर्ट निगेटिव आई। उन लोगों को सोमवार को छुट्टी दी गई है।

सदर अस्पताल का प्रसव कक्ष हुआ संक्रमणमुक्त

सदर अस्पताल में असरगंज की मोनी देवी को नार्मल प्रसव कराया गया। जांच करवाने पर वह हेपेटाइटिस-बी पॉजिटिव पाई गई। इससके बाद प्रसव कक्ष को संक्रमणमुक्त किया गया। उसे सोमवार की सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया था।

chat bot
आपका साथी