Coronavirus Bhagalpur Update : आनलॉक-एक में टूटे नियम संक्रमण का खतरा बढ़ा, 110 मरीज अभी भी हैं एक्टिव

Coronavirus Bhagalpur News Update Coronavirus जिले में कोरोना वायरस से 341 लोग से ज्‍यादा लोग संक्रमित हैं। उपचार के बाद 231 लोग स्‍वस्‍थ हुए। यहां एक की मौत भी हो गई है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 18 Jun 2020 11:36 AM (IST) Updated:Thu, 18 Jun 2020 04:48 PM (IST)
Coronavirus Bhagalpur Update : आनलॉक-एक में टूटे नियम संक्रमण का खतरा बढ़ा, 110 मरीज अभी भी हैं एक्टिव
Coronavirus Bhagalpur Update : आनलॉक-एक में टूटे नियम संक्रमण का खतरा बढ़ा, 110 मरीज अभी भी हैं एक्टिव

भागलपुर, जेएनएन। Coronavirus Bhagalpur News Update : जिले में लगातार कोरोना वायरस के संक्रमण मामला बढ़ता जा रहा है। हालांकि उपचार के बाद लोग ठीक भी हो रहे हैं। अनलॉक के बाद मामला और बढ़ा है। प्रवासियों के आने से खतरा बढ़ा। इसके अलावा लॉकडाउन हटने के बाद सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है। शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। मुख्य मार्ग से लेकर बैंकों और बाजारों में नियम-कायदे का पालन नहीं हो रहा है। कंटेनमेंट जोन में भी शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो रहा है। मोहल्लों को न तो सैनिटाइज किया जा रहा है और न ही साफ-सफाई का खास ध्यान रखा जा रहा है।

बिना मास्क के पहुंचते बैंक: बैंकों और डाकघर के बाहर लगी भीड़ पर किसी का ध्यान नहीं जा रहा है। हर रोज लंबी लाइन लग रही है। ज्यादातर लोगों के मुंह पर न तो मास्क होता है और न ही हाथ में ग्लब्स। लाइन में बड़े बुजुर्गो के साथ महिलाएं भी बिना मास्क लगाए खड़ी रहती हैं।

नियमों की अनदेखी: दुकानें, बाजार, माल, रेस्टोरेंट, मंदिर और पार्क खुल गए हैं। शर्तो के साथ शुरू हुई इन गतिविधियों में कई स्थानों पर यह देखने में आया कि शासन-प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी भीड़ लग रही है। शारीरिक दूरी का पालन नहीं किया जा रहा है। कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक्स, सराफा, कॉस्मेटिक, जूता, मोबाइल, रेडीमेड सहित अन्य दुकानों में भीड़ बढ़ रही है।

वरीय फिजिशियन डॉ. गौतम ने कहा कि भीड़-भाड़ में अगर अगर आप मास्क नहीं लगा रहे हैं और शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रहे हैं तो कोरोना को रोकना मुश्किल हो जाएगा। कोरोना को रोकने के लिए अनुशासन जरूरी है। हाथ की सफाई भी जरूरी है।

सन्हौला में दो कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र में दहशत

सन्हौला थाना क्षेत्र के भुडिय़ा-महियामा पंचायत में एक साथ दो कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र में दहशत फैल गया है। इसी गांव से पूर्व में भी एक कोरोना मरीज मिला था, जो महाराष्ट्र से लौटा था। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सन्हौला के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मृत्युंजय प्रसाद सिंह ने बताया कि भुडिय़ा पंचायत में बाहर से आए मजदूरों का पंद्रह जून को जांच हेतु सैंपल लेकर भागलपुर भेजा गया था, जिसमें दो लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को आइसोलेशन वार्ड भागलपुर भेज दिया गया है। एक मजदूर महाराष्ट्र से आया था। दूसरा मरीज पूर्व में मिले संक्रमित के संपर्क में आया था।

वीरनगर से एक कोरोना मरीज को भेजा गया मायागंज अस्पताल

नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अंतर्गत सैदपुर पंचायत के वीरनगर से एक कोरोना मरीज को इलाज के लिए पीएचसी गोपालपुर से मायागंज अस्पताल भेजा गया है। साथ ही तीस लोगों का सैंपल जांच में भेजा गया।

82 लोगों का सैंपल लिया गया

रेफरल अस्पताल पीरपैंती में प्रखंड कर्मी जनप्रतिनिधि सहित 82 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। मौके पर बीडीओ रज्जन लाल निगम प्रभारी डॉक्टर सुकेश कुमार स्वास्थ प्रबंधक प्रणव कुमार प्रमुख प्रतिनिधि पप्पू सा उप प्रमुख प्रतिनिधि बबलू यादव पंकज शाह मुखिया संजय सा परमानंद केजरीवाल उपस्थित थे।

11 लोगों ने कोरोना को दी मात

शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के कोविड सेंटर से 11 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गई। इन लोगों में कोरोना पॉजिटिव मिलने पर एक सप्ताह पूर्व भर्ती किया गया था। इनमें एक कैदी भी शामिल है। बुधवार को सैंपल की जांच की गई। रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें कोविड सेंटर से छुट्टी दी गई।

chat bot
आपका साथी