Khagadia coronavirus news update: कोरोना विस्फोट के बीच यहां के लिए एक अच्‍छी खबर, इस तरह ठीक हो रहे मरीज

Khagadia coronavirus news update कोरोना संक्रमण के बीच एक बेहतर खबर खगडिया से है कि कोरोना संक्रमितों में कई का इलाज हुआ है। कई चिकित्‍सक यहां संक्रमित हुए। जिसमें ज्‍यादातर का इलाज हो गया है। लेकिन अभी भी कई संक्रमित हैं।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 08:53 AM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 08:53 AM (IST)
Khagadia coronavirus news update: कोरोना विस्फोट के बीच यहां के लिए एक अच्‍छी खबर, इस तरह ठीक हो रहे मरीज
कोरोना संक्रमितों का खगडि़या में इलाज हो रहा है।

जागरण संवाददाता, खगड़िया। Khagadia coronavirus news update: खगड़िया में कोरोना विस्फोट है। प्रतिदिन बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं। अब इसकी चपेट में स्वास्थ्य कर्मी भी आने लगे हैं। डॉक्टर से लेकर नर्स, लैब तकनीशियन, एंबुलेंस चालक आदि कोरोना की चपेट में आ रहे हैं। इससे स्वास्थ्य सेवा पर असर पड़ रहा है। चौथम में एक चिकित्सक, तीन लैब तकनीशियन कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। जिससे कोरोना जांच पर असर पड़ा है।

इस बीच यहां के अच्‍छी खबर यह है कि काफी संख्‍या में कोरोना संक्रमित मरीजों का यहां इलाज हुआ और वे स्‍वस्‍थ हुए। ऐसे मरीजों ने खुद को मजबूत रखा और सकारात्‍मक सोच के कारण कोरोना विजेता बने। कई चिकित्‍सक भी स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग लगातार कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए गंभीर बनी हुई है। अस्‍पताल में बेहतर व्‍यवस्‍था की गई है। संसाधन जुटाए जा रहे हैं। ऑक्‍सीजन सहित अन्‍य उपकरण को लगातार यहां उपलब्‍ध कराया जा रहा है।

हालांकि इस बीच संक्रमण भी बढ़ता जा रहा है। मानसी पीएचसी के तीन लैब तकनीशियन में दो पॉजिटिव हो चुके हैं और होम क्वारंटाइन में हैं। यहां बलहा एपीएचसी में कार्यरत एक नर्स, घरारी हेल्थ सेंटर की एक नर्स भी पॉजिटिव है। मानसी पीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव रंजन कहते हैं- लैब तकनीशियन के पॉजिटिव होने से कोरोना जांच कार्य पर असर पड़ा है। पहले 130-140 के करीब जांच होती थी, जो घटकर अब 60-65 हो गई है। उन्होंने ने बताया कि जांच में लैब तकनीशियन की महत्ती भूमिका होती है। अब तीन में दो लैब तकनीशियन बीमार हैं, तो जांच कार्य प्रभावित हुआ है। मालूम हो कि फिलहाल मानसी में 40 एक्टिव केस हैं। इसमें सर्वाधिक चकहुसैनी में 20 पॉजिटिव है।

दूसरी ओर गोगरी रेफरल अस्पताल के एक चिकित्सक और नर्स पॉजिटिव हैं। यहां के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. चंद्रप्रकाश के अनुसार अभी तक रूटीन वर्क और कोरोना मरीजों की जांच पर कोई असर नहीं पड़ा है। जबकि बेलदौर पीएचसी के एक चिकित्सक, चार नर्स और एक एंबुलेंस चालक कोरोना पीड़ित हैं। ऐसे में जांच कार्य समेत अन्य चिकित्सीय कार्य प्रभावित हुए हैं।

chat bot
आपका साथी