वंचित लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ दें : अरविंद

भागलपुर। प्रधानमंत्री जनधन योजना का ईमानदारी से धरातल पर उतारना है। हमारा दायित्व है कि ह

By Edited By: Publish:Tue, 19 Jul 2016 02:13 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jul 2016 02:13 AM (IST)
वंचित लोगों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ दें : अरविंद

भागलपुर। प्रधानमंत्री जनधन योजना का ईमानदारी से धरातल पर उतारना है। हमारा दायित्व है कि हम बैंकिंग सेवाओं से वंचित लोगों को बैंक की परिधि में लाएं। सरकार एवं रिजर्व बैंक ने प्रधानमंत्री की योजनाओं के प्रति अपना कर्तव्य निभा दिया है। अब हमारी बारी है।

सोमवार को उक्त बातें बिहार ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष अरविंद सिंह शेखावत ने उक्त बातें कही। वे बैंक के वरीय अधिकारियों के संवेदीकरण कार्यक्रम में बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन एक स्थानीय होटल में किया गया। इस मौके पर उन्होंने बैंक अधिकारियों को संकल्प दिलाया कि हर बैंकर को एक सौ वंचित लोगों को सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना पर भी तेजी से काम करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया।

इस मौके पर बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक महेंद्र चौधरी ने कहा कि प्रत्येक परिवार को वित्तीय सेवा कम लागत पर तुरंत पहुंचाने के लिए शाखाओं के सभी कर्मियों को अभी से लग जाना चाहिए। उन्होंने इसके लिए मिशन संपर्क चलाने की बात कही।

chat bot
आपका साथी