Jamui Crime : बम विस्‍फोट कर दुकानदार को लूटा, अपराधी चाहरदीवारी फांदकर गए अंदर, दुकानदार जख्‍मी

जमुई के झाझा थाना के बलियोडीह गांव में अपराधियों ने बम विस्‍फोट कर दहशत फैला दी। अपराधियों ने मनहारी दुकान को लूट लिया। बमबारी में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद मामले की छानबीन में जूट गई है।

By Dilip Kumar shuklaEdited By: Publish:Mon, 11 Jan 2021 11:51 AM (IST) Updated:Mon, 11 Jan 2021 11:51 AM (IST)
Jamui Crime : बम विस्‍फोट कर दुकानदार को लूटा, अपराधी चाहरदीवारी फांदकर गए अंदर, दुकानदार जख्‍मी
घटना से दुकानदार और उसके स्‍वजन सहमे हुए हैं।

जागरण संवाददाता, जमुई। Jamui Crime : जमुई के झाझा थाना के बलियोडीह गांव में अपराधियों ने बमबारी कर मनहारी दुकान को लूटा। बमबारी में दुकानदार गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मामले की छानबीन में जूट गई है। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में  भर्ती कराया गया जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है। दुकानदार के पंजरे मे बम लगा है।

रविवार देर रात हमला

रविवार की देर रात थाना के बलियाडीह वर्णवाल टोला बम की गूंज से दहल उठा। अपराधियों ने बम के सहारे एक मनहारी दुकान को लूट लिया। दुकानदार के विरोध करने पर दुकानदार को बम मारकर घायल कर दिया है। जिसको पटना रेफर कर दिया गया है। घायल व्यवसायी की पहचान बलियाडीह गांव के व्यवसायी रामधनी वर्णवाल के पुत्र आलोक कुमार के रूप में हुई है। घटना से पूरा गांव दहशत में है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना की सूचना पर रात में पुलिस बल गांव पहुची और मामले की जांच करते हुए अपराधी के कुछ कागजात बरामद किया।

चाहरदीवारी फांदकर गए अंदर

बताया जाता है कि रात के करीब एक बजे अपराधियों ने व्यवसायी के मनहारी एवं कपड़ा दुकान को अपना निशान बनाते हुए घर के चार दिवारी को फांदकर  अंदर प्रवेश किया। दुकान में आवाज होने पर व्यवसायी आलोक की नींद खुल गई और वह हल्ला मचाते हुए दुकान की ओर गया।

दुकान के आगे खडा था अपराधियों का जत्था

दुकान के आगे अपराधियों का जत्था खड़ा था। दुकानदार की आवाज सुन अपराधियों ने बमबारी शुरू कर दी।

आलोक पर गिरी बम  

बमबारी के दौरान एक बम  बम व्यवसायी आलोक के उपर जाकर गिरा। जिसमें वो गंभीर रूप से घायल हो गया। पंजरा के पास जख्म बन गया। शरीर का मांस उड गया।  व्यवसायी के घायल होते ही अपराधियों ने दुकान का सामान लूटते हुए फरार हो गया।

ग्रामीणों ने पहुंचाया अस्पताल

बम की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और घायल व्यवसायी को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया। चिकित्सक ने व्यवसायी की स्तिथि नाजुक बताकर पटना रेफर कर दिया है।

मौके पर पहुंची पुलिस

घटना के सूचना पर रात में थानाध्यक्ष श्रीकांत कुमार दलबल के साथ गांव पहुचे। घटना की विस्तार पूर्वक जानकारी ली। घटनास्थल से अपराधी के कुछ कागजात मिलने की बात सामने आई है। थानाध्यक्ष के बताया मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी