पीरपैंती के उल्टापुल में दो दिन में शुरू होगा प्री वर्क, जल्द होगी गार्डर लांचिग

पीरपैंती में रेलवे उल्टापुल (ब्रिज संख्या 91) के ऊपर गार्डर लान्चिग से पहले शनिवार को अभियंताओं की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 May 2022 02:14 AM (IST) Updated:Sun, 22 May 2022 02:14 AM (IST)
पीरपैंती के उल्टापुल में दो दिन में शुरू होगा प्री वर्क, जल्द होगी गार्डर लांचिग
पीरपैंती के उल्टापुल में दो दिन में शुरू होगा प्री वर्क, जल्द होगी गार्डर लांचिग

संसू, पीरपैंती : पीरपैंती में रेलवे उल्टापुल (ब्रिज संख्या 91) के ऊपर गार्डर लान्चिग से पहले शनिवार को अभियंताओं की टीम ने स्थल का निरीक्षण किया। टीम में शामिल डिप्टी चीफ इंजीनियर पुल रंजीत कुमार, डिवीजन इंजीनियर जेसी दास, असिस्टेंट इंजीनियर ट्रेक्शन संतोष कुमार,वरिष्ठ अनुभाग अभियंता ट्रेक्शन रूपेश कुमार एवं वरिष्ठ अनुभाग अभियंता विभाष सिंह ने ब्लॉक का प्लानिग, प्री अरेंजमेंट, क्रेन मूवमेंट की जगह, सिग्नल, आपरेटिग, टीआरडी पर आदि पर गहन चर्चा की। ओएचई के तार को ब्रिज के हिसाब से कैसे एडजस्ट करना है। सुरक्षित लान्चिग में कैसे क्या करना है, जिससे ट्रेक डिस्टर्ब न हो इन सभी बिदुओं पर एक-एक कर बारीकी से जांच कर चर्चा की। विभागीय अधिकारी ने बताया कि ब्लाक मिलते ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा। कार्य प्रारंभ होने के 15 दिनों के बाद पुल पर पैदल चलने की व्यवस्था हो जाएगी। पुल निर्माण में प्री वर्क दो दिनों के अंदर कार्य शुरू हो जाएगा। निर्माण के पूर्व प्री वर्क में क्या क्या करना है और कैसे करना है इसकी कार्य योजना बनाई गई। मालूम हो कि सीआरएस के आदेश के बिना पिछले छह माह से अधिक दिनों से काम रुका था। सीआरएस का आदेश मिलते ही शीघ्र निर्माण की आस जग गई है। बता दें कि पुल को कंट्रोल ब्लास्ट से तोड़ने से ढाई वर्ष से अधिक का समय हो गया है। जबकि रेलवे के कंस्ट्रक्शन विभाग ने एक वर्ष के अंदर पुल निर्माण कर देने का एकरारनामा किया था। पुल गार्डर की लान्चिग का आदेश मिलने के बाद अधिकारियों की पहल शुरू होते ही लोगों में शीघ्र निर्माण की आस जगी है।

chat bot
आपका साथी