भारतीय रेल: गरीब रथ रद, विक्रमशिला एक्‍सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदला, कई रेलगाडि़यों का विलंब हो रहा परिचालन

भारतीय रेल ट्रेनों पर एनआइ वर्क का ब्रेक गाडिय़ां रद यात्री परेशान। जमालपुर से रतनपुर स्टेशन पर चल रहा है नन इंटरलाकिंग का काम। जामलपुर रेलवे जंक्‍शन पर पूछताछ काउंटर पर ट्रेनों की जानकारी लेने के लिए पहुंचते रहे यात्री।

By Dilip Kumar ShuklaEdited By: Publish:Fri, 21 Jan 2022 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 21 Jan 2022 05:33 PM (IST)
भारतीय रेल:  गरीब रथ रद, विक्रमशिला एक्‍सप्रेस ट्रेन का मार्ग बदला, कई रेलगाडि़यों का विलंब हो रहा परिचालन
जमालपुर रेलवे जंक्‍शन के रेलवे ट्रक पर काम करते कर्मी।

संवाद सहयोगी, जमालपुर (मुंगेर)। जमालपुर-रतनपुर स्टेशनों के बीच पर चल रहे प्री-एनआइ (प्री-नन इंटरलाकिंग) काम की वजह से ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गया है। कुछ ट्रेनें बंद होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। 27 जनवरी तक चलने वाले प्री-एनआइ और एनआइ काम को लेकर रेलवे का पूरा महकमा लगा हुआ है। डीआरएम यतेंद्र कुमार के निर्देश के बाद जमालपुर-रतनपुर रेल सेक्शन पर युद्ध स्तर पर काम दिख रहा है। इसकी मानिटरिंग संबंधित अधिकारी कार्यस्थल पर उपस्थित होकर कर रहे हैं। एनआइ काम को लेकर भागलपुर-जमालपुर-किऊल रेलखंड पर अधिकांश ट्रेनों का परिचालन विलंब से हो रहा है। प्लेटफार्म पर यात्री परेशान हैं। स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि रेलखंड पर जो भी काम अधूरा है, उसे दुरुस्त किया जा रहा है।

कुछ रद तो कई विलंब से पहुंची जंक्शन

दोहरीकरण को लेकर जमालपुर-रतनपुर के बीच चल रहे प्री-एनआइ कार्य को लेकर कुछ ट्रेन का परिचालन रद किया गया तो कई ट्रेन निर्धारित समय से विलंब से जंक्शन पहुंच रही है। शुक्रवार को जमालपुर पैसेंजर नहीं चली। मालदा-किऊल इंटरसिटी सहित जमालपुर भागलपुर पैसेंजर ट्रेन को भी बंद रही। विक्रमशिला व भागलपुर मुजफ्फरपुर जनसेवा ट्रेन निर्धारित समय से लगभग डेढ़ से दो घंटे देर से चली। यात्रियों को ठंड में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गरीब रथ रहेगी रद, रविवार को दुमका के रास्ते जाएगी विक्रमशिला

काम शुरू होने के बाद पहला शनिवार को गरीब रथ रद रहेगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस रविवार को दुमका-आसनसोल के रास्ते आनंद विहार जाएगी। अजमेरशरीफ एक्सप्रेस जसीडीह-बांका होकर भागलपुर पहुंचेगी। शनिवार को मालदा-किऊल इंटरसिटी एक्सप्रेस डीजल इंजन लगकर भागलपुर-किऊल के बीच चलेगी। विक्रमशिला एक्सप्रेस का परिचालन डीजल इंजन से भागलपुर-जमालपुर के बीच होगा। 13419 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस तय समय से एक घंटे चलेगी।

गांधीधाम एक्सप्रेस सहित भी 24 को नहीं चलेगी

भागलपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 24 को नहीं चलेगी। 13419/20 भागलपुर-मुजफ्फरपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 03406/05 जमालपुर-भागलपुर पैक्सेंजर, जमालपुर-किऊल पैसेंजर रद रहेगी। मालदा-किऊल इंटरसिटी व साहिबगंज-जमालपुर पैसेंजर भागलपुर तक चलेगी। साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी 40 मिनट देर से चलेगी। 12336 एलटीटी-भागलपुर लोकमान्य तिलक टर्मिनल एक्सप्रेस एक घंटे नियंत्रित होकर चलेगी।

chat bot
आपका साथी