यात्रीगण कृपया ध्यान दें..., हावड़ा जाने के लिए भागलपुर से सुबह 5:45 में खुलेगी ट्रेन

भागलपुर से हावड़ा के बीच दस नवंबर से चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस 12 कोच की होगी। भागलपुर-मंदारहिल-हंसडीहा-दुमका-रामपुरहाट होकर चलने वाली इस ट्रेन का किराया निर्धारण जल्द होगा।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Mon, 22 Oct 2018 03:33 PM (IST) Updated:Mon, 22 Oct 2018 03:33 PM (IST)
यात्रीगण कृपया ध्यान दें..., हावड़ा जाने के लिए भागलपुर से सुबह 5:45 में खुलेगी ट्रेन
यात्रीगण कृपया ध्यान दें..., हावड़ा जाने के लिए भागलपुर से सुबह 5:45 में खुलेगी ट्रेन

भागलपुर (जेएनएम) । भागलपुर से हावड़ा के बीच दस नवंबर से चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस 12 कोच की होगी। इसकी सभी बोगियां जनरल क्लास की होगी। दस कोच जनरल क्लास, दो एसलएलआर (ब्रेकवैन) सहित गार्ड कोच लगे रहेंगे। नई ट्रेन परिचालन की कवायद जंक्शन पर शुरू कर दी गई है। भागलपुर-मंदारहिल-हंसडीहा-दुमका-रामपुरहाट होकर चलने वाली इस नई ट्रेन का किराया निर्धारण जल्द कर दिया जाएगा। भागलपुर से साहिबगंज के रास्ते हावड़ा की दूरी 419 किमी है। इस रास्ते हावड़ा के लिए जनरल क्लास की टिकट का फेयर 130 रुपया है। जबकि दुमका के रास्ते 360 किमी के आसपास दूरी है। इस कारण 115-120 के आसपास रहने की उम्मीद है। कवि गुरु एक्सप्रेस के रैक का रखरखाव हावड़ा स्टेशन पर ही किया जाएगा। भागलपुर स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर ही बोगियों की सफाई और कोच में पानी भरा जाएगा। हावड़ा से भागलपुर के लिए जिस प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आएगी उसी प्लेटफॉर्म से हावड़ा के लिए खुलेगी। सूत्रों की मानें तो इस ट्रेन का परिचालन चार या पांच नंबर से होगा।

11.30 घंटे में पूरी होगी सफर

ट्रेन संख्या 13015/13016 कवि गुरु एक्सप्रेस भागलपुर से हर सुबह 5.45 बजे खुलेगी। मंदारहिल, हंसडीहा, बाराप्लासी, दुमका, प्रंतिक, दुमका, रामपुरहाट, पिनार गोरिया, शिकारीपाड़ा, बोलपुर स्टेशनों पर रुकती हुई शाम 5.15 बजे हावड़ा पहुंचेगी। मतलब 11.30 घंटे में भागलपुर से हावड़ा के बीच की दूरी कवि गुरु एक्सप्रेस तय करेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन हावड़ा से सुबह 10.40 बजे खुलेगी और सभी स्टेशनों पर रुकती हुई रात 9.20 बजे भागलपुर आएगी। अभी भागलपुर से हावड़ा के लिए जो भी ट्रेन चल रही वह रात में है। ऐसे में यात्रियों को काफी सहूलियत होगी।

दस नवंबर को गोड्डा सांसद डॉ. निशिकांत दुबे और झारखंड के मंत्री इस ट्रेन को दुमका स्टेशन पर समारोह आयोजित कर करेंगे। बता दें कि सांसद ने रेल मंत्री पीयूष गोयल से मिलकर बोलपुर-हावड़ा के बीच चलने वाली कवि गुरु एक्सप्रेस का विस्तार भागलपुर तक करने की मांग की थी। इस पर रेल मंत्री ने सहमति दी और मुहर लगा दी।

chat bot
आपका साथी