बिशनपुर बाजार को एसएच-99 से जोडऩे की जगी आस, मुख्य सचिव ने दिया भरोसा, जानिए क्या होगा फायदा

किशनगंज का बिशनपुर बाजार अब एसएच-99 से जल्‍द जुड़ सकता है। इसके लिए मुख्‍य सचिव ने भरोसा दिया है। दरअसल लाोगों की समस्‍याआें को देखते हुए पूर्व विधायक ने मुख्‍य सचिव को इससे अवगत कराया था जिस पर उन्‍होंने हामी भर दी है।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Wed, 27 Jan 2021 04:40 PM (IST) Updated:Wed, 27 Jan 2021 04:40 PM (IST)
बिशनपुर बाजार को एसएच-99 से जोडऩे की जगी आस, मुख्य सचिव ने दिया भरोसा, जानिए क्या होगा फायदा
किशनगंज का बिशनपुर बाजार अब एसएच-99 से जल्‍द जुड़ सकता है।

जागरण संवाददाता, किशनगंज । जिले की सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर बाजार को एचएच 99 से जोडऩे की मांग पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने की है। इसके लिए उन्होंने पथ निर्माण विभाग व पंचायती राज्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीना से मुलाकात की। बिशनपुर बाजार से कैरीबीरपुर चौक तक लगभग 1.75 किलोमीटर लंबी सड़क को मौलाना असरारुल हक कासमी एक्सप्रेस वे जोडऩे का आग्रह किया। 

यह जानकारी देते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि मौलाना असरारुल हक कासमी एक्सप्रेस वे बिशनपुर होते हुए चैनपुर, असुरा व ङ्क्षसघाड़ी होकर गुजरती है। बिशनपुर से कैरीबीरपुर चौक तक एसएच 99 तक 1.75 किलोमीटर सड़क का संकर्प इससे छूट गया है। जिसपर अपर मुख्य सचिव ने मुख्य अभियंता को जांच कर आगे की कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके अलावा पूर्व विधायक ने जिले के पंचायती राज संस्थाओं जैसे जिला परिषद, पंचायत समिति एवं ग्राम पंचायतों को प्राप्त 15 वीं वित आयोग की राशि डिजिटल हस्ताक्षर प्रकिया के कारण खर्च नहीं हो पाने की जानकारी दी। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव ने कार्रवाई का आश्वासन दिया।

लोगों को हो जाएगी काफी सहूलियत

बिशनपुर बाजार को एचएच 99 से जोडऩे के बाद यहां के लोगों को काफी सहूलियत हो जाएगी। दरअसल, इसके कारण जिले की सबसे बड़ी मंडी बिशनपुर बाजार तक आने के लिए लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिशनपुर से कैरीबीरपुर चौक तक एसएच 99 तक 1.75 किलोमीटर सड़क का संकर्प बांका है। इसके निमार्ण को लेकर पहले भी लोगों ने आवाज उठाई थी, लेकिन हर बार लोगों को केवल आश्वासन मिल रहा है। वहीं, पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि स्थानीय लोगों की समस्या को देखते हुए उन्होंने इस बार इस समस्या से वरीय अधिकारियों को अवगत कराया है। इसके निर्माण हो जाने से स्थानीय लोगों को काफी फायदा होगा। इसके लिए हम सब लगे हुए हैं।  

chat bot
आपका साथी