भौरा काटने से बच्ची की मौत पर पीएचसी में हंगामा

महिषी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Sep 2018 10:28 PM (IST) Updated:Tue, 25 Sep 2018 10:28 PM (IST)
भौरा काटने से बच्ची की मौत पर पीएचसी में हंगामा
भौरा काटने से बच्ची की मौत पर पीएचसी में हंगामा

सहरसा। मंगलवार को महिषी निवासी बिहारी झा जेसीओ असम राइफल की दो वर्षीया पुत्री आर्या कुमारी उर्फ नयना की मौत भौरा (बरसाती कीड़ा) के काटने से महिषी अस्पताल में इलाज के दौरान हो गई। बच्ची की मौत की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीण अस्पताल परिसर में एकत्रित होने लगे और जमकर हंगामा किया। मौत व हंगामा की सूचना मिलते ही पंचायत की सरपंच दुर्गा देवी व पंसस पारितोष ठाकुर अस्पताल पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर अस्पताल की संपत्ति व कर्मचारी को किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाने पर लोगों को सहमत किया साथ ही उपरोक्त दोनों ही जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में ग्रामीणों ने व्यवस्था में सुधार के लिए अपने पांच सूत्री मांगों के समर्थन में अस्पताल के मुख्य गेट पर धरना दिया।

ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, आर्या कुमारी को सोमवार के तीन बजे शाम के करीब अपने ही घर में भौरा ने काट लिया। जिसके बाद बच्ची की मां ने बच्ची को महिषी अस्पताल लाया, जहां मौजूद आयुष चिकित्सक ब्रजकिशोर मिश्र द्वारा बच्ची का इलाज किया गया एवं बच्ची को खतरे से बाहर बताकर उसे घर भेज दिया गया। लेकिन बच्ची घर जाने के बाद सो गई जो कभी नींद से जग नहीं सकी। अल सुबह जब परिजन पुन: बच्ची को लेकर अस्पताल पहुंचे तो उसी आयुष चिकित्सक द्वारा बच्ची को मृत घोषित कर दिया गया। बच्ची की मौत की खबर गांव में फैलते ही ग्रामीणों का गुस्साकर अस्पताल की व्यवस्था से फूट पड़े और ग्रामीण हंगामा करने लगे। हंगामा शुरू होते ही अस्पताल में मौजूद आयुष चिकित्सक भी अस्पताल छोड़ भाग गए। अस्पताल की सुरक्षा में मौजूद गार्ड द्वारा घटना की सूचना महिषी थाने को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरेश्वर ¨सह एवं सीओ रमण वर्मा दलबल अस्पताल पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर तोड़फोड़ करने ग्रामीणों को रोका।

chat bot
आपका साथी