TMBU : स्नातक का रिजल्ट निकला नहीं, पीजी में शुरू हो गया नामांकन Bhagalpur News

TMBU में सत्र 2019-21 में दाखिले के लिए 21 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन कब तक लेना है इसकी घोषणा नहीं हुई है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Tue, 24 Sep 2019 10:24 AM (IST) Updated:Tue, 24 Sep 2019 10:24 AM (IST)
TMBU : स्नातक का रिजल्ट निकला नहीं, पीजी में शुरू हो गया नामांकन Bhagalpur News
TMBU : स्नातक का रिजल्ट निकला नहीं, पीजी में शुरू हो गया नामांकन Bhagalpur News

भागलपुर [जेएनएन]। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अधूरी तैयारी कर पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। जबकि अभी स्नातक कला संकाय पार्ट थ्री का रिजल्ट नहीं निकला है।

सत्र 2019-21 में दाखिले के लिए 21 सितंबर से ऑनलाइन आवेदन लिया जा रहा है। आवेदन कब तक लेना है इसकी घोषणा नहीं हुई है। आवेदन के बाद छात्रों की चयन सूची कब जारी होगी और नामांकन कब से लिया जाएगा, यह भी तय नहीं किया गया है। बीते 28 अगस्त को राजभवन ने लंबित परीक्षाओं और नामांकन की समीक्षा की थी। राजभवन ने पीजी का सत्र नियमित करने पर बल दिया था और नामांकन समय से लेने का निर्देश दिया था। आदेश मिलने के बाद विवि ने प्रक्रिया शुरू कर दी।

समस्या यह है कि विवि ने अभी तक स्नातक पार्ट थ्री के कला संकाय का रिजल्ट भी जारी नहीं किया है। प्रतिकुलपति प्रो. रामयतन प्रसाद ने कला का रिजल्ट एक-दो दिन में जारी करने की बात कही है। कुछ छात्रों ने बताया कि पीजी में दाखिले के लिए आवेदन करने को वेबसाइट का लिंक सफल नहीं हो रहा है। बताया गया कि तीन दिनों में करीब दस छात्रों ने ही ऑनलाइन आवेदन किया है।

chat bot
आपका साथी