बालिका गृह कांड: ब्रजेश ठाकुर की बेटी ने CBI पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- टॉर्चर कर रही

मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर की बेटी ने सीबीआइ पर बड़ा आरोप लगाया है और कहा है कि जांच एजेंसी हमलोगों से जुड़े लोगों पर दबाव बनाकर झूठा बयान दिलवा रही है।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Mon, 29 Oct 2018 04:29 PM (IST) Updated:Mon, 29 Oct 2018 04:29 PM (IST)
बालिका गृह कांड: ब्रजेश ठाकुर की बेटी ने CBI पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- टॉर्चर कर रही
बालिका गृह कांड: ब्रजेश ठाकुर की बेटी ने CBI पर लगाया बड़ा आरोप, कहा- टॉर्चर कर रही

भागलपुर [जेएनएन]। मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड मामले में मुख्य आरोपित ब्रजेश ठाकुर की बेटी निकिता आनंद ने सीबीआई पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि सीबीआई उन लोगों को जानने वाले लोगों को टॉर्चर कर रही है। उन लोगों से जुड़े लोगों पर सीबीआई तरह-तरह का दबाव बनाकर झूठा बयान दिलवा रही है।

ब्रजेश ठाकुर की बेटी निकिता अपनी बेटी के साथ सोमवार को मुजफ्फरपुर से विशेष केंद्रीय कारा, कैम्प जेल पहुंची। उसने अपने पिता ब्रजेश ठाकुर से जेल में मुलाकात की है। 

नौकरों, कपड़ा धोने वालों को भी सीबीआई कर रही टॉर्चर

बेटी ने कहा है कि उसके घर में काम करने वाले नौकरों, कपड़ा धोने वालों, मालियों को भी सीबीआई ने हिरासत में लेकर सख्ती की है।

उसने आरोप लगाया है कि उसके मामा को भी गिरफ्तार कर सीबीआई टॉर्चर कर पूछताछ कर रही है। उन लोगों से भी जबरन बयान उगलवाया जा रहा है। ऐसे में उसके पिता को बुरी तरह फंसाने की बड़ी साजिश चल रही है। उसके पिता निर्दोष हैं और कई माह से सजा काट रहे हैं। जांच में जिस लड़की को गायब करने की बात हो रही है। अब तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं है। झूठी अफवाह के आधार पर पिता पर आरोप लगाया जा रहा है।

एकाउंट सीज करने से हो रही आर्थिक परेशानी

ब्रजेश ठाकुर की बेटी ने कहा की बालिका गृह मामले को लेकर उन लोगों ने एकाउंट को सीज कर लिया गया है। इस लेकर उन लोगों को आर्थिक रूप से परेशानी हो रही है। इस कारण उन लोगों को केस लड़ने में भी परेशानी हो रही है। उन लोगों के सैलरी एकाउंट को भी सीज कर दिया गया है। ऐसे में उन लोगों को हर तरफ से साजिश कर परेशान किया जा रहा है।

ब्रजेश ठाकुर का बढ़ा कमर दर्द

निकिता ने कहा कि उसके पिता को कमर दर्द की शिकायत पहले से थी। उनका दर्द और बढ़ गया है। चिकित्सकों ने उन्हें जमीन पर सोने से मना किया है। वहीं उन्हें इंडियन बाथरूम का प्रयोग करने से मना किया है। मगर जेल में उनके तबियत का ख्याल नहीं रखा जा रहा है। उनकी तबियत और बिगड़ गयी है। उसके पिता ने अभी कमर में बेल्ट लगाया हुआ है। मगर फिर भी दर्द से निजात नहीं है।

chat bot
आपका साथी