पूर्व सांसद पहुंचे मां दुर्गा के दरबार में, पूजा कर मांगी अमन - चैन की दुआ

पूर्व सांसद सैयद शाहनवाज हुसैन नवमी के दिन गुरुवार को मां दुर्गा के दरबार में पहुंचे। उन्होंने पूजा-पंडाल और मंदिर में पूजा की। पूर्व सांसद ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Thu, 18 Oct 2018 04:38 PM (IST) Updated:Sat, 20 Oct 2018 05:22 PM (IST)
पूर्व सांसद पहुंचे मां दुर्गा के दरबार में, पूजा कर मांगी अमन - चैन की दुआ
पूर्व सांसद पहुंचे मां दुर्गा के दरबार में, पूजा कर मांगी अमन - चैन की दुआ
भागलपुर (जेएनएन)। पूर्व सांसद सह भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन नवमी के दिन गुरुवार को मां दुर्गा के दरबार में पहुंचे। उन्होंने पूजा-पंडाल और मंदिर में पूजा की। पूर्व सांसद ने देश में अमन-चैन की दुआ मांगी। इसके बाद कार्यकर्ताओं का हाल लिया और नाथनगर में ग्रामीण से भी मुलाकात की। सांसद आज सुबह आदमपुर, मारवाड़ी पाठशाला में मां दुर्गा का दर्शन करने के बाद नाथनगर के रन्नूचक पहुंचे।

लोगों से आपसी सौहार्द और शांतिपूर्वक पर्व मनाने की बात कही। सांसद ने कई लोगों को कुशलक्षेम भी लिया। शाहनवाज यहां प्रत्येक वर्ष अपने कार्यकर्ताओं के बुलाने पर आते हैं। वे यहां देवी दुर्गा का दर्शन करते हैं। इस दौरान सवर्ण सेना के कार्यकर्ताओं ने उनसे गरीब सवर्णो को भी आरक्षण देने की मांग की। इस अवसर पर ग्रामीण सवर्ण एकता मंच रन्नूचक के मणि भूषण राय, चंदन राय, रंधीर राय, सौरब राय, रंजन मिश्रा, समीर राय, फंटूश राय, पंकज राय, जय प्रकाश राय, ओमी चौधरी आदि मौजूद थे। 

chat bot
आपका साथी