फुटकर विक्रेताओं को अब इस तरह दिया जाएगा सरकारी योजना का लाभ, मार्च से पहले नगर निगम शिविर लगा कर लेगा आवेदन

भागलपुर नगर निगम फुटकर विक्रेताओं को सरकारी योजनाओं से जोडऩे जा रहा है। इसके लिए मार्च से पहले शिविर लगाकर इन लोगों से आवेदन जमा लिया जाएगा। इसके बाद उन्हें इसका लाभ दिया जाएगा। इससे उनकी आर्थिक स्थिति ठीक होगी।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 10:33 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 10:33 AM (IST)
फुटकर विक्रेताओं को अब इस तरह दिया जाएगा सरकारी योजना का लाभ, मार्च से पहले नगर निगम शिविर लगा कर लेगा आवेदन
भागलपुर नगर निगम फुटकर विक्रेताओं को सरकारी योजनाओं से जोडऩे जा रहा है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहर के फुटकर विक्रेताओं के जीवन स्तर में सुधार लाने की कवायद शुरू हो गई है। इन्हें प्रधानमंत्री स्वनिधि से समृद्धि तक अभियान से जोड़ा जाएगा। स्वनिधि योजना से बैंक के माध्यम से ऋण लेने वाले फुटकर विक्रेताओं को केंद्र प्रायोजित योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। इसके लिए जिला स्तरीय कमेटी की गठन किया गया है।

इसके अध्यक्ष डीएम सुब्रत कुमार सेन और कमेटी के सदस्य डीडीसी, नगर आयुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला कल्याण अधिकारी, श्रम अधीक्षक व अग्रणी बैंक के प्रबंधक होंगे। भागलपुर शहर में अबतक 291 फुटकरों के सर्वे का लक्ष्य मिला है। 200 का सर्वे कार्य पूरा हो गया है। नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर निदेशक उमाकांत पांडेय ने कैंप आयोजित कर फुटकर विक्रेताओं को केंद्र सरकार की योजना से जोडऩे का निर्देश दिया है। नगर निगम को प्रत्येक माह में एक से छह तारीख को शिविर लगाना होगा।

भागलपुर नगर निगम में मार्च के पहले सप्ताह में शिविर लगाने का निर्णय लिया गया है। इससे वैसे फुटकर विक्रेताओं को योजना से जोड़ा जाएगा, जो बैंक से ऋण प्राप्त कर चुके है। इनको आवास योजना, राशन कार्ड, पीएम जीवन ज्योति योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, जनधन योजना, श्रम योग बंधन योजना के साथ फुटकरों का श्रम निबंधन भी कराया जाएगा। शिविर में इन विभागों से संबंधित अधिकारी भी रहेंगे। इसके लिए काम तेजी से शुरू हो गया है।

सर्वे का काम हो चुका है पूरा

सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए इससे पहले नगर निगम की ओर से भागलपुर के फुटकर विक्रेताओं का सर्वे कराया गया था। यह काम पूरा हो गया है? अब इन फुटकर विक्रेताओं को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए काम शुरू हो गया है। मार्च से पहले नगर निगम शिविर लगाकर आवेदन लेगा, इसके बाद इन लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जाएगा।  

chat bot
आपका साथी