कटिहार में चलती ट्रक में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

कटिहार में चलती हुई एक ट्रक आग लगी। आग किस कारण लगी यह पता नहीं है। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 12:19 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 12:19 PM (IST)
कटिहार में चलती ट्रक में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे चालक और खलासी
कटिहार में चलती ट्रक में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे चालक और खलासी

कटिहार, जेएनएन। कटिहार सहायक थाना के दो नंबर नाका के पास एक चलती ट्रक में आग लग गई। आग लगने से ट्रक चालक और खलासी किसी से वहां से कूद गए। मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने आग पर किसी तरह काबू पाया। स्‍थानीय लोगों ने आग को काबू में लाने में काफी मदद की। पुलिस और दमकलकर्मी को आग की सूचना दी गई। सूचना पर दमकलकर्मी वहां पहुंचे। इस घटना में चालक और खलासी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।

जानकारी के अनुसार, शहर के झुलनिया-हवाई अड़डा पथ पर सहायक थाना क्षेत्र के नाका नंबर दो के करीब बुधवार की सुबह एक चलती ट्रक अचानक धू-धू कर जलने लगी। बाद में आसपास के लोगों की नजर उस पर पड़ी और शोर मचाने पर चालक ट्रक से सुरक्षित बाहर आने में सफल रहा। इसकी सूचना तत्काल सहायक थाना पुलिस के साथ अग्निशमन को दिया गया। सूचना मिलते ही अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। यद्यपि इस घटना में ट्रक को व्यापक क्षति पहुंची है।

जानकारी के अनुसार शहर के अड़गड़ा चौक से चालक ट्रक लेकर मनिहारी गिट्टी लाने जा रहा था। इसी दौरान हवाई अड्डा के करीब अचानक ट्रक के इंजन में आग पकड़ लिया और इससे आग की तेज लपटें निकलने लगी। यद्यपि इस दौरान ट्रक घनी आबादी से बाहर निकल चुका था। इस दौरान वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई।

chat bot
आपका साथी