जमीन बिक्री के नाम पर 12 लाख की ठगी का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता भागलपुर जमीन बिक्री के नाम पर ठगी के आरोपित को तिलकामांझी पुलिस ने गिर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 May 2020 12:24 AM (IST) Updated:Sat, 23 May 2020 12:24 AM (IST)
जमीन बिक्री के नाम पर 12 लाख की ठगी का आरोपित गिरफ्तार
जमीन बिक्री के नाम पर 12 लाख की ठगी का आरोपित गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, भागलपुर : जमीन बिक्री के नाम पर ठगी के आरोपित को तिलकामांझी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद शुक्रवार को पुलिस ने छोटी सरधो के संजय कुमार को जेल भेज दिया।

तिलकामांझी शीतला स्थान रोड निवासी रंजीत कुमार के बयान पर नवंबर 2019 को तिलकामांझी थाने में दर्ज मुकदमा में कहा गया था कि कंपनी के सेल्स के काम से आने-जाने के क्रम में उसकी पहचान छोटी सरधो के संजय कुमार से हुई। जमीन खरीदने की इच्छा जताने पर संजय ने उसे बाइपास के पास जमीन दिखाया। जमीन पसंद आने पर रंजीत ने संजय को 11 लाख 90 हजार रुपये भुगतान किया। संजय द्वारा जमीन संबंधित कागजात भी दिए गए। बाद में रजिस्ट्री ऑफिस के एक कर्मी से पता चला कि वह जमीन सहारा इंडिया परिवार का है। सच्चाई का पता चलने पर पैसे मांगने पर संजय ने चेक दिया। लेकिन संजय के खाता में राशि नहीं थी। चेक बाउंस होने पर रकम की मांग करने पर संजय ने धमकी दी।

द्धह्लह्लश्चह्य://www.द्भड्डद्दह्मड्डठ्ठ.ष्श्रद्व/द्यश्रष्ड्डद्य/ढ्डद्बद्धड्डह्मट्ठढ्डद्धड्डद्दड्डद्यश्चह्वह्म-ठ्ठद्ग2ह्य-द्धद्बठ्ठस्त्रद्ब.द्धह्लद्वद्य

chat bot
आपका साथी