Events in Bhagalpur Today, 4th December 2019, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 4 दिसंबर 2019 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं। यहां देखकर करें दिनभर की तैयारी।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 07:38 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 07:38 AM (IST)
Events in Bhagalpur Today,  4th December 2019, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास
Events in Bhagalpur Today, 4th December 2019, जानें भागलपुर में आज क्या हो रहा खास

Events in Bhagalpur Today. बुधवार 4 दिसंबर 2019 को भागलपुर में होने वाले कुछ प्रमुख कार्यक्रम इस प्रकार हैं।

एसएम कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यशाला आज

एसएम कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग में एक दिवसीय राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को होगा। कार्यशाला का विषय 'मिस्टेक्स टू मिरेकल्स एंड ग्राफोलॉजी' रखा गया है। यह जानकारी कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अर्चना ठाकुर ने दी है। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यशाला कॉलेज प्रशाल में पूर्वाहन 11 बजे से होगा। कार्यशाला में बेंगलुरु के मनोवैज्ञानिक डॉ. ब्रज किशोर गुप्ता और मुंबई के डॉ. राजेश जौहरी सहित अन्य शिरकत करेंगे।

कार्यक्रम के आयोजन की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यशाला में सभी विषय के शिक्षक, शोधार्थी और छात्र-छात्राएं भाग लेंगी।

आज से वार्ड नंबर एक में बांटी जाएगी डस्टबिन

नगर निगम बुधवार से डस्टबिन बांटने का काम शुरू कर देगा। वार्ड नंबर एक से इसकी शुरुआत की जाएगी। घर-घर दो-दो डस्टबिन दी जाएगी। इधर, नगर निगम सबके लिए आवास योजना के तहत लाभ लेकर मकान का निर्माण नहीं कराने वाले को चिह्नित कर नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है। 16 लाभुकों को चिह्नित किया गया है, जिन्हें 2017 में पहली किश्त के रूप में 50 हजार रुपये दिए गए थे। लेकिन इनके द्वारा अभी तक आवास का निर्माण शुरू नहीं किया गया है।

राजकीय पॉलिटेक्निक केंद्र पर इंजीनियरिंग की परीक्षा आज से

भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रथम, तृतीय, पंचम एवं सप्तम सत्र की परीक्षा चार से 14 दिसंबर तक होगी। इस परीक्षा में पांच शाखाओं के 11 सौ विद्यार्थी शरीक होंगे।

कुछ अन्य कार्यक्रम इस प्रकार हैं-

-सेमिनार -एसएम कालेज में -11 बजे

-बैठक-जल-जीवन-हरियाली पर डीआरडीए में 3 बजे

-बैठक-डीआरडीए में आरटीपीएस के मुद्दे पर संध्या 5 बजे

-कार्यशाला -संत पॉल स्कूल नाथनगर में संध्या 5 बजे

chat bot
आपका साथी