अंतरजिला सड़क लूट गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

पुलिस ने अंतरजिला सड़क लूट गिरोह का शुक्रवार को पर्दाफाश किया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 07 Jun 2020 01:42 AM (IST) Updated:Sun, 07 Jun 2020 06:17 AM (IST)
अंतरजिला सड़क लूट गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार
अंतरजिला सड़क लूट गिरोह का पर्दाफाश, आठ गिरफ्तार

भागलपुर। पुलिस ने अंतरजिला सड़क लूट गिरोह का शुक्रवार को पर्दाफाश किया है। गिरोह में शामिल आठ सड़क लुटेरों को जीरोमाइल ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार किया है। सभी अपराधी स्कॉर्पियो से लूट की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस ने लूटे हुए दो ट्रैक्टर समेत सात मोबाइल फोन, तीन देसी पिस्टल, पांच गोली और स्कॉर्पियो बरामद किया है। यह जानकारी एसएसपी आशीष भारती ने शनिवार को प्रेसवार्ता में दी।

पकड़े गए आरोपितों में गौतम कुमार (सबौर, लैलख), विकास कुमार व चंदन कुमार (घोघा, पक्की सराय), राहुल कुमार (सबौर, कुरपट), सौरभ कुमार (घोघा, साहपुर), बंटी कुमार (नाथनगर, बिहारीपुर), संजय मंडल (पूर्णिया, सिमरा, टिकापट्टी) और सुशील कुमार (मधेपुरा, उदाकिसुनगंज, मधुबन तीनटंगा) शामिल हैं। उक्त बदमाशों को अलग अलग ठिकानों से पुलिस ने दबोचा है। संजय और सुशील कुमार चोरी के वाहन को खरीदने वाले हैं। बदमाशों को दो लूट के मामले में रिमांड पर भी लिया जाएगा। सबौर और गोराडीह लूट मामले में थी तलाश

गोराडीह के महागामा रोड पर 30 मई को अपराधी एक ट्रैक्टर लूटकर फरार हो गए थे। इसके बाद तीन जून को भी इसी गिरोह ने ट्रैक्टर को लूटा। दोनों मामले दर्ज हुए। जानकारी मिलने पर एसएसपी ने टीम गठित कर दी। टीम में शामिल अफसर लगातार अपराधियों की गतिविधि पर नजर रखने लगे। एसएसपी को सूचना मिली की सभी अपराधी शुक्रवार की रात एक और ट्रैक्टर लूटने की फिराक में हैं। इसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और हथियार समेत बदमाशों को धर दबोचा। अन्य जिलों में छिपाते थे ट्रैक्टर

सभी बदमाशों का पुलिस आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। आशंका है कि शराब तस्करी समेत अन्य धंधों के लिए चोरी के ट्रैक्टर का प्रयोग किया जाता है, ताकि पकड़ाने पर किसी तरह का खतरा ना हो। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच में जुटी हुई है। यह गिरोह चोरी के ट्रैक्टर को अन्य जिलों में छिपाते थे, ताकि केस होने के बाद उसे ढूंढा नहीं जा सके। इसके अलावा बदमाशों का संबंध पासिंग गिरोह के साथ भी खंगाला जा रहा है। इन पुलिसकर्मियों को किया गया पुरस्कृत

एसएसपी ने बताया कि इस कार्य के लिए टीम में शामिल सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, लॉ एंड आर्डर डीएसपी निसार अहमद शाह, ट्रेनी डीएसपी दिवेश कुमार, गौरव कुमार, विपिन बिहारी, इंस्पेक्टर लाल बहादुर, थानेदार अजय कुमार अजनबी, राजरतन, आशुतोष कुमार, संजय कुमार सत्यार्थी, कौशल भारती समेत अन्य को पुरस्कृत किया गया है।

chat bot
आपका साथी