स्नातक की प्रथम मेधा सूची के नामांकन के बाद खाली है 4667 सीटें

तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक प्रथम सूची से नामांकन के बाद विभिन्न विषयों में 4667 सीटें खाली रह गई हैं। टीएमबीयू ने 28258 सीटों में नामांकन के लिए प्रथम सूची जारी की थी। 18 अक्टूबर तक 23591 सीटों पर ही नामांकन हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 08:56 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 08:56 PM (IST)
स्नातक की प्रथम मेधा सूची के नामांकन के बाद खाली है 4667 सीटें
स्नातक की प्रथम मेधा सूची के नामांकन के बाद खाली है 4667 सीटें

भागलपुर। तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) में स्नातक प्रथम सूची से नामांकन के बाद विभिन्न विषयों में 4667 सीटें खाली रह गई हैं। टीएमबीयू ने 28258 सीटों में नामांकन के लिए प्रथम सूची जारी की थी। 18 अक्टूबर तक 23591 सीटों पर ही नामांकन हो सका। जिसमें कला में 22663 सीटों पर नामांकन होना था, लेकिन 19151 सीटों पर ही नामांकन हुआ। विज्ञान में 1614 सीटों पर नामांकन होना था, लेकिन 1338 सीटों पर ही नामांकन हुआ है। वाणिज्य में 3981 सीटों पर नामांकन होना था, लेकिन 3102 सीटों पर ही नामांकन लिया गया। अब स्नातक में कुल 42857 सीटें खाली रह गई है। जिसमें कला की 33313, विज्ञान की 8025 और वाणिज्य की 1519 सीटें हैं। पहली सूची से नामांकन समाप्त होने के बाद बुधवार से छात्रों को स्लाइडअप का लाभ मिल सकेगा।

chat bot
आपका साथी