इंटर पास अविवाहित छात्राओं को मिलेगी 10 हजार प्रोत्साहन राशि

भागलपुर। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 2018 में इंटर की परीक्षा पास करने वाली अविवाहित छात्

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Jun 2018 05:00 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jun 2018 05:00 AM (IST)
इंटर पास अविवाहित छात्राओं को मिलेगी 10 हजार प्रोत्साहन राशि
इंटर पास अविवाहित छात्राओं को मिलेगी 10 हजार प्रोत्साहन राशि

भागलपुर। मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अंतर्गत 2018 में इंटर की परीक्षा पास करने वाली अविवाहित छात्राओं को मुख्यमंत्री बालिका इंटरमीडिएट प्रोत्साहन योजना की 10 हजार राशि सीधे खाते में दी जाएगी।

इस योजना का लाभ लेने वाली छात्राओं को एक प्रपत्र में भर कर पूरी जानकारी 30 जून तक अपने स्कूल प्रधान को जमा देना होगा।

यूं देनी है रिपोर्ट

नाम, विद्यालय का नाम, बोर्ड का नाम, रोल कोड, रोल नंबर, आधार नंबर, बैंक का नाम, बैंक का खाता संख्या, आइएफएससी कोड एवं छात्रा या अभिभावक का मोबाइल नंबर। अतिरिक्त इसके छात्राओं को यह भी शपथ देनी होगी कि मेरा द्वारा दी गई सभी सूचनाएं सत्य है और मैं अविवाहित हूं।

प्रधानाचार्य डीपीओ लेखा-योजना को सौपेंगे लाभुकों की सूची

जिले के इंटरस्तरीय स्कूल-कॉलेज उक्त योजना के लाभुकों की सूची जांचोपरांत 10 जुलाई तक डीपीओ लेखा-योजना को सौंपेंगे। इसके उपरांत सरकार द्वारा राशि आवंटन के साथ ही छात्राओं के खाते में प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से खाते में डाल दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी