JDU : कला संस्कृति प्रकोष्ठ का गठन, कई पदों पर कार्यकर्ताओं का हुआ मनोनयन

JDU बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी जदयू ने भागलपुर में शुरू कर दी है। लगातार बर्चुअल सम्‍मेलन हो रहे हैं। कार्यकर्ताओं का मनोनयन हो रहा है।

By Dilip ShuklaEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 07:45 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 07:45 AM (IST)
JDU : कला संस्कृति प्रकोष्ठ का गठन, कई पदों पर कार्यकर्ताओं का हुआ मनोनयन
JDU : कला संस्कृति प्रकोष्ठ का गठन, कई पदों पर कार्यकर्ताओं का हुआ मनोनयन

भागलपुर, जेएनएन। भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जदयू पूरी तरह तैयार है। वे लगातार वर्चुअल सम्‍मेलन आयोजित कर कार्यकर्ताओं से रू-ब-रू हो रहे हैं। इसके लिए कमेटी का भी विस्‍तार किया जा रहा है।

जदयू कला संस्कृति प्रकोष्ठ का वर्चुअल सम्मेलन जिलाध्यक्ष रंजेश कुमार प्रियदर्शी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें संतोष कुमार व अंकित कुमार को उपाध्यक्ष, कुमार विशाल, आशुतोष कृष्ण व मुकेश कुमार चौधरी को महासचिव, राकेश कुमार राज, चेतन चौबे, छविकांत झा, विक्रम कुमार, धनंजय कुमार सचिव बनाए गए। जबकि मनीष कुमार, आदित्य उत्तम, शाहिद, रामु रंगीला, मेहा कुमारी, आशुतोष गर्ग, मोदलता कुमारी, अमन आनंद, चक्रधर कुमार, कुमारी नेहा, ललित कुमार, पूजा कुमारी, वीरेंद्र शर्मा, गौतम मंडल, सनोज राय व गोपाल चौधरी कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।

रूपक बने जदयू मीडिया सेल के गोपालपुर विधानसभा प्रभारी

जदयू मीडिया सेल नवगछिया संगठन के जिला संयोजक रवि कुमार ने रूपक पटेल को गोपालपुर विधानसभा प्रभारी के पद पर मनोनीत किया है। इसके पूर्व रूपक मीडिया सेल के जिला कार्यसमिति सदस्य थे।

गोपालपुर विधानसभा में हुआ जदयू का वर्चुअल सम्मेल

जदयू मीडिया सेल के जिला संयोजक रवि कुमार ने बताया कि को गोपालपुर विधानसभा का वर्चुअल सम्मेलन हुआ था। सम्मेलन को बिहार सरकार के मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, संजय कुमार झा, रमेश ऋषिदेव, लक्ष्मेश्वर राय, एमएलसी तनवीर अख्तर और प्रदेश प्रवक्ता सुहेली मेहता ने संबोधित किया। सम्मेलन में ऑनलाइन लिंक के माध्यम से गोपालपुर विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता शामिल हुए।

मेयर ने रोस्टर से फॉगिंग पर उठाया सवाल

मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए शहर में फॉगिंग के लिए निगम की ओर से रोस्टर तैयार किया गया था, लेकिन मेयर ने इसपर सवाल उठा दिया। मेयर ने रविवार को अपने आवास पर निगम कर्मियों को बुलाकर सही तरीके से शहर में फॉगिंग करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि तेल, कैमिकल व संसाधन रहते हुए फॉगिंग के नाम पर खानापूर्ती हो रही है। इससे लोगों को लाभ नहीं मिल रह हौ। मेयर ने तीन दिनों में नए सिरे से रोस्टर तैयार करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी