नेटवर्किग से डॉक्टर देखेंगे एक्सरे रिपोर्ट

मायागंज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर विभाग में बैठ कर ही एक्सरे रिपोर्ट देख कर मरीजों का इलाज करेंगे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 Feb 2020 02:21 AM (IST) Updated:Sat, 22 Feb 2020 06:11 AM (IST)
नेटवर्किग से डॉक्टर देखेंगे एक्सरे रिपोर्ट
नेटवर्किग से डॉक्टर देखेंगे एक्सरे रिपोर्ट

भागलपुर। मायागंज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग के डॉक्टर विभाग में बैठ कर ही एक्सरे रिपोर्ट देख कर मरीजों का इलाज करेंगे। एक्सरे रिपोर्ट के लिए मरीजों को अब एक दिन की प्रतिक्षा नहीं करनी पड़ेगी। विभाग में टीबी सेट और कंप्यूटर लगाया जा रहा है।

हड्डी रोग विभाग में प्रतिदिन एक सौ से ज्यादा मरीज इलाज करवाते हैं। आउटडोर विभाग में इलाज करवाने वाले मरीजों को एक्सरे करने की तिथि एक सप्ताह बाद मिलती है। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरसी मंडल ने कहा कि एक्सरे मशीन को नेटवर्किंग से जोड़ा गया है। मरीज रेडियोलॉजी विभाग में एक्सरे करवाएंगे, और उसे कंप्यूटर और नेटवर्किंग के माध्यम से आउटडोर विभाग में भेज दिया जाएगा। डॉक्टर कम्प्यूटर पर देख सकेंगें कि मरीज की कौन सी हड्डी फैक्चर हुई है। मरीज को एक्सरे की आवश्यकता होने पर उन्हें एक्सरे भी मिल जाएगा।

chat bot
आपका साथी