सख्ती के बाद भी ओवरलो¨डग पर नहीं लग रहा ब्रेक

ओवरलोडेड गाड़ियों के परिचालन पर ब्रेक नहीं लग रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 11 Dec 2018 01:17 PM (IST) Updated:Tue, 11 Dec 2018 01:17 PM (IST)
सख्ती के बाद भी ओवरलो¨डग पर नहीं लग रहा ब्रेक
सख्ती के बाद भी ओवरलो¨डग पर नहीं लग रहा ब्रेक

कटिहार (जेएनएन)। विभागीय स्तर से ओवरलोडेड ट्रकों व मालवाहक वाहनों के परिचालन पर सख्ती बरते जाने के बाद भी ओवरलोडेड गाड़ियों के परिचालन पर ब्रेक नहीं लग रहा है। चे¨कग व छापामारी अभियान के नाम पर महज औपचारिकता भर पूरी की जा रही है। ओवरलोडेड ट्रकों के परिचालन से सड़कों के जर्जर होने का मामला सामने आने पर परिवहन एवं खनन विभाग को मुख्यालय स्तर से विशेष टीम का गठन कर स्थानीय पुलिस के सहयोग से लगातार चे¨कग अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। जानकारी के मुताबिक भागलपुर के महादेवपुर होकर कुरसेला होकर एनएच 31 एवं एसएच 77 के रास्ते ओवरलोडेड ट्रकों का परिचालन बेरोक टोक हो रहा है। वहीं प्राणपुर के रोशना, लाभा तथा बलरामपुर से तेलता के रास्ते ओवरलोडेड गाड़ियों का परिचालन पश्चिम बंगाल तक किया जा रहा है। चेक पोस्ट पर ओवरलोडेड गाड़ियों से नजराना वसूल कर पार कराए जाने का काम किया जाता है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा चे¨कग व छापामारी की जानकारी होने पर ट्रक चालक ओवरलोडेड गाड़ियों को समीप के किसी धर्मकांटा पर लगा देते हैं। देर रात ओवरलोडेड गाड़ियों को आराम से पार करा लिया जाता है। मुख्यालय स्तर से परिवहन विभाग को धर्मकांटा का औचक निरीक्षण कर ओवरलोडेड गाड़ियां खड़ी पाए जाने पर माल अनलोड कर जुर्माना वसूलने का निर्देश दिया गया है। जिला परिवहन पदराधिकारी अमरेंद्र पंकज ने बताया कि ओवरलो¨डग के विरूद्ध विभागीय निर्देश पर सख्ती बरती जा रही है। विशेष टीम का गठन कर ट्रांजिट रूट को चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी