स्मार्ट सिटी की सड़कों पर नहीं दिखेगा गंदगी, सफाई कर्मियों की स्पेशल टीम रहेगी अलर्ट पर, आप भी इस तरह दे सकते हैं सूचना

स्‍मार्ट सिटी भागलपुर की सड़के अब चकाचक दिेखेंगी। इसके लिए सफाई कर्मियों की टीम अलर्ट मोड पर रहेगी। यह टीम सूचना मिलते ही सड़क पर पसरी गंदगी को वहां उठा कर डंपिंग ग्राउंड में पहुंचाएगी। कल से इस पर काम शुरू हो जाएगा।

By Abhishek KumarEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 09:39 AM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 09:39 AM (IST)
स्मार्ट सिटी की सड़कों पर नहीं दिखेगा गंदगी, सफाई कर्मियों की स्पेशल टीम रहेगी अलर्ट पर, आप भी इस तरह दे सकते हैं सूचना
स्‍मार्ट सिटी भागलपुर की सड़के अब चकाचक दिेखेंगी।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए सोमवार से विशेष सफाई अभियान शुरू होगा। जिसमें 40 मजदूरों की टीम अलर्ट मोड में रहेगी, जहां से भी जोनल प्रभारी सूचना देंगे। वहां तत्काल उस टीम को भेजकर कूड़ा उठाव से लेकर नाला उड़ाही करायी जाएगी। सिटी मैनेजर रवीश वर्मा ने शुक्रवार को प्रभारी नगर आयुक्त के पास अपनी रुपरेखा की जानकारी दी। जिसमें बताया कि शहर को साफ रखने के लिए जो भी कदम उठाए जा सकते हैं, उसमें जनता को भी जागरूक करने के लिए जोड़ा जाएगा।

शहर की सफाई को दुरुस्त करने में लगेगा अभी और कुछ वक्त

भागलपुर शहर में सफाई व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है। कई ऐसे मोहल्ले हैं जहां अब भी हर रोज कूड़े का उठाव नहीं हो रहा है। इससे लोग परेशान हैं। हालांकि दो सप्ताह पहले मेयर ने इस पर कड़ा रुख अपनाया है। मेयर ने नियमित रूप से कूड़ा उठाने का निर्देश दिया है। साथ ही साथ जिन वार्डों में सफाई संसान की कमी है उसे भी दूर करने को कहा है।

स्मार्ट सिटी के कई काम अब भी हैं अधूरे

भागलपुर को स्मार्ट सिटी का दर्जा मिले करीब चार साल हो चुके हैं, लेकिन अब भी यहां पर सारे काम धरातल पर नहीं उतर सके हैं। कई काम अब भी अधूरे हैं। हालांकि सैंडिस कंपाउंड के सुंदरीकरण का काम तेजी से चल रहा है, लेकिन अब तक काम पूरा नहीं हो सका है। साथ ही कई और काम भी अभी अधूरा है। साथ ही शहर के कूड़े को जहा-तहां डंप किया जा रहा है। जबकि कूड़े के डंपिंग के लिए जगदीशपुर के पास डंपिंग ग्राउंड का चयन किया गया है, इसके बाद भी कूड़े को जहां तक डंप किया जा रहा है। इससे लोगों को भी काफी परेशानी होती है, लेकिन नगर निगम की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।  

chat bot
आपका साथी